img-fluid

शख्स ने पत्नी और दो बेटों के साथ-साथ खुद को भी किया खत्म, जानिए वजह

January 03, 2022

चेन्नई (Chennai) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां, एक शख्स (person) ने अपने साथ-साथ पूरे परिवार (family) को खत्म कर दिया। चेन्नई (Chennai) के पेरुंगुडी (perungudi) के पॉश अपार्टमेंट (posh apartment) के अंदर पूरा परिवार मृत पाया गया है। घटना को लेकर पुलिस (police) ने कहा कि शुरुआती जांच के मुताबिक 36 साल का मणिकंदन बढ़ते कर्ज से परेशान था। जिसकी वजह से उसने अपनी पत्नी थारा उर्फ प्रिया और दो बच्चों की हत्या कर खुद भी आत्महत्या (suicide) कर ली।

मामले के जांच अधिकारी (Officer) ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘कम से कम चार साहूकार (moneylender) आज उस अपार्टमेंट में आए थे, जिनका शख्स पर करीब 80 लाख रुपए का बकाया था।” उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि उसने 2 जनवरी को सभी को लोगों पैसे लौटाने का वादा किया था। फिलहाल थोरईपक्कम थाने में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत केस दर्ज किया गया है। रविवार की सुबह कर्ज देने वालों और पड़ोसियों ने कई बार घर की बेल बजाई लेकिन जब किसी ने दरवाजा नहीं खोला तो पुलिस कंट्रोल रूम (control room) सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने के बाद घर का दरवाजा खोला गया। दरवाजा खुलने के बाद घर में मणिकंदन पंखे से लटका पाया गया। उसकी 35 साल की पत्नी की मौत हो चुकी है और उसके रिस पर गहरे चोट के निशान थे।

पत्नी की मौत को लेकर पुलिस अधिकारी ने अंदेशा जताता है कि मणिकंदन ने क्रिकेट के बल्ले का इस्तेमाल किया है। हालांकि, बच्चों को कैसे मारा यह साफ नहीं था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दो बच्चों में एक की उम्र 1 साल और दूसरी की 10 साल थी। पुलिस को आशंका है कि यह हत्या शनिवार शाम के बाद की गई होगी। पुलिस ने कहा कि दरवाजा अंदर से बंद था, इसलिए हमें किसी अन्य गड़बड़ी की आशंका नहीं है। मणिकंदन और उनका परिवार तीन बेडरूम वाले फ्लैट में रह रहा था जिसका किराया 35000 रुपए था। मणिकंदन कोयंबटूर का रहने वाला था और वो एक साल से चन्नई के अपार्टमेंट में रह रहा था। पुलिस के मुताबिक वह यहां पर एक कॉल सेंटर में काम करता था, लेकिन हाल ही में उसकी नौकरी चली गई थी।

 

Share:

वैष्णो देवी मंदिर हादसा: कब हम सीखेंगे भीड़ नियंत्रण

Mon Jan 3 , 2022
– आर.के. सिन्हा माता वैष्णो देवी मंदिर में नए साल की रात हुए दिल-दहलाने वाले हादसे ने एक बार फिर साबित कर दिया कि हम भीड़ नियंत्रण करना नहीं सीखेंगे। अगर हमने पहले के हादसों से सीख ली होती तो देश को इतने भीषण हादसे को फिर देखना ना पड़ता। लेकिन हमने तो मानों सीखना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved