img-fluid

UP : शख्स ने खुद के हाथ और पैर में ठोक ली कील, सच्चाई जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान

May 28, 2021

बरेली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। इसमें बिना वजह घूमने वालों और बिना मास्क लगाए निकले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बरेली में बंदी उल्लंघन में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और आपदा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।अगले दिन वह मिला तो तो उसके हाथ और पैर में कील ठुकी हुई थी।

परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर दो सिपाहियों ने बर्बरतापर्वक कील ठोकी है।बुधवार को एसएसपी ने जांच कराई। पुलिस का कहना है कि सिपाही पर हमला कर युवक फरार हो गया था। बाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए यह साजिश रची।घटनाक्रम 24 मई का है। बारादरी के जोगी नवादा में रहने वाले रंजीत के स्वजन का कहना हैकि मास्क न लगाने पर दो सिपाही उसे पकड़़कर ले गए।

अगले दिन रात 10 बजे कुछ लोगों ने बताया कि रंजीत मुहल्ले के ही मैदान में बेसुध पड़ा। स्वजन ने वहां जाकर देखा तो रंजीत के दोनों हाथ और पैरों में एक-एक कील ठुकी हुई थी।आरोप है कि दो सिपाहियों ने रंजीत को पीटा, फिर कील ठोक दी। स्वजन ने एक हाथ और एक पैर से कील निकाली, जबकि दो लगी रहीं। इसी हालत में वह बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करने पहुंचे।

हाथों हाथ हुई जांच : कील ठोकने का गंभीर मामला होने की वजह से एसएसपी ने रंजीत को अस्पताल भेजा और तुरंत जांच कराई। बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि 24 मई को चीता मोबाइल पुलिस के सिपाही हरिओम जोगी नवादा में गध्त कर रहे थे। तभी बिना मास्क के रंजीत बिना किसी काम के घूमता दिखाई पड़ा। टोकने पर उसने सिपाही को पीटा और भाग गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जांच में पता चला है कि फरार चल रहे आरोपित रंजीत ने गिरफ्तारी से बचने और सिपाही को फंसाने के लिए खुद ही किसी से कीलें ठुकवा लीं। जांच में स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। रंजीत और उसका साथ देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।

Share:

लगातार दूसरे साल किसानों की दुश्वारियां

Fri May 28 , 2021
मोहन सिंह कोरोना काल में लगातार दूसरे साल किसानों की दुश्वारियां बढ़ रही हैं। अभी गांव पूरी तरह कोरोना की चपेट में नहीं आये हैं। पर आवाजाही पर लगी रोक, सरकारी खरीद में तमाम तरह की पाबंदियां, कृषि पैदावारों की घटती मांग ने किसानों की कमर तोड़ दी है। आज फसल के खलिहान से घर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved