बरेली। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए इन दिनों उत्तर प्रदेश में आंशिक लॉकडाउन लगा हुआ है। इसमें बिना वजह घूमने वालों और बिना मास्क लगाए निकले लोगों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। बरेली में बंदी उल्लंघन में एक युवक को पुलिस ने पकड़ा और आपदा कानून के तहत मुकदमा दर्ज करा दिया।अगले दिन वह मिला तो तो उसके हाथ और पैर में कील ठुकी हुई थी।
परिजनों का आरोप है कि मास्क न लगाने पर दो सिपाहियों ने बर्बरतापर्वक कील ठोकी है।बुधवार को एसएसपी ने जांच कराई। पुलिस का कहना है कि सिपाही पर हमला कर युवक फरार हो गया था। बाद में गिरफ्तारी से बचने के लिए यह साजिश रची।घटनाक्रम 24 मई का है। बारादरी के जोगी नवादा में रहने वाले रंजीत के स्वजन का कहना हैकि मास्क न लगाने पर दो सिपाही उसे पकड़़कर ले गए।
थाना बारादरी क्षेत्रान्तर्गत एक युवक द्वारा पुलिसकर्मियों पर लगाये गये दुर्व्यवहार सम्बंधी आरोपों की जांच से पुष्टि नही होने के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली की बाईट । #UPPolice @Uppolice @adgzonebareilly @igrangebareilly https://t.co/vs4Uz4xCId pic.twitter.com/mYi0m4qI7S
— Bareilly Police (@bareillypolice) May 26, 2021
अगले दिन रात 10 बजे कुछ लोगों ने बताया कि रंजीत मुहल्ले के ही मैदान में बेसुध पड़ा। स्वजन ने वहां जाकर देखा तो रंजीत के दोनों हाथ और पैरों में एक-एक कील ठुकी हुई थी।आरोप है कि दो सिपाहियों ने रंजीत को पीटा, फिर कील ठोक दी। स्वजन ने एक हाथ और एक पैर से कील निकाली, जबकि दो लगी रहीं। इसी हालत में वह बुधवार को एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से शिकायत करने पहुंचे।
थाना बारादरी पर युवक के द्वारा लगाए गए आरोपों पर साक्ष्य एकत्रित करने पर जब युवक से सामना कराया गया तो, उसके द्वारा सारी घटना को बताया गया कि कैसे पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने अपने हाथ और पैर में कील गाड़ी। युवक के ऊपर विधिक कार्रवाई की जा रही है। pic.twitter.com/VwdMpS5UAb
— Bareilly Police (@bareillypolice) May 26, 2021
हाथों हाथ हुई जांच : कील ठोकने का गंभीर मामला होने की वजह से एसएसपी ने रंजीत को अस्पताल भेजा और तुरंत जांच कराई। बारादरी थाना पुलिस का कहना है कि 24 मई को चीता मोबाइल पुलिस के सिपाही हरिओम जोगी नवादा में गध्त कर रहे थे। तभी बिना मास्क के रंजीत बिना किसी काम के घूमता दिखाई पड़ा। टोकने पर उसने सिपाही को पीटा और भाग गया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि जांच में पता चला है कि फरार चल रहे आरोपित रंजीत ने गिरफ्तारी से बचने और सिपाही को फंसाने के लिए खुद ही किसी से कीलें ठुकवा लीं। जांच में स्थिति स्पष्ट हो चुकी है। रंजीत और उसका साथ देने वाले को गिरफ्तार किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved