img-fluid

नौ-मंजिला बिल्डिंग से पार्किंग में खड़ी कार पर गिरा शख्स, उठकर बोला- ‘क्या हुआ है’

October 09, 2021

वॉशिंगटन। अमेरिका (America) में भयानक हादसे का शिकार हुए एक शख्स ने जिस तरह मौत को मात दी, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया. शख्स करीब 100 फीट ऊंचाई से नीचे गिरा और फिर तुरंत उठकर वहां से जाने लगा. हालांकि, आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस आने तक वहीं रुकने के लिए कहा. इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती (Admit to Hospital) कराया गया. शख्स के हाथ की हड्डी टूटी है और थोड़ी-बहुत अन्य चोटें आई हैं.
‘द सन’ की रिपोर्ट के अनुसार, इस हादसे को 21 साल की क्रिस्टीना स्मिथ (Christina Smith) ने अपने कैमरे में कैद किया है. दरअसल, क्रिस्टीना न्यूजर्सी के जर्नल स्क्वायर (Journal Square in Jersey City) पर टहल रही थीं, तभी उन्हें जोरदार धमाके जैसी आवाज सुनाई दी. वो तुरंत आवाज की दिशा में दौड़ीं, वहां उन्होंने देखा कि एक शख्स कार की छत पर गिरा हुआ है और कार चकनाचूर हो गई है. उन्हें यह समझते देर नहीं लगी कि शख्स बिल्डिंग से नीचे गिरा है.



क्रिस्टीना स्मिथ (Christina Smith) ने कहा, ‘जैसे ही मैं वहां पहुंची, वो शख्स कूदकर कार की छत से नीचे उतरा और मुझसे पूछने लगा कि क्या हुआ है. मैंने उसे बताया कि वो बिल्डिंग से नीचे गिरा है. इसके बाद वो वहां से जाने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोगों ने उसे रोक लिया. कुछ देर बाद एम्बुलेंस आई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया’. क्रिस्टीना स्मिथ (Christina Smith) का कहना है कि अगर शख्स कार पर नहीं गिरा होता, तो उसका बचना असंभव था. कार ने उसकी जान बचा ली.
घायल हुए शख्स ने अपनी पहचान नहीं बताई है. यह भी सामने आया है कि जिस नौ-मंजिला बिल्डिंग से वह गिरा, वहां वो काम भी नहीं करता है. ऐसे में फिलहाल यह समझना मुश्किल है कि आखिर पीड़ित बिल्डिंग में किस इरादे से गया था. पुलिस का कहना है कि शख्स के हाथ की हड्डी टूटी है, उसे कोई ज्यादा गंभीर चोट की जानकारी नहीं है. अस्पताल से छुट्टी मिलने के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.
क्रिस्टीना ने कहा जब मैंने आवाज सुनी तो सोचा नहीं था कि ये किसी के गिरने की आवाज है. हालांकि, इससे भी ज्यादा मैं तब चौंक गई जब 100 फीट की ऊंचाई से गिराने के बाद भी शख्स तुरंत खड़ा हो गया. वो कार की छत से नीचे उतरा और वहां से जाने लगा. घटनास्थल पर मौजद हर शख्स यह नजारा देखकर हैरान था, शायद इसे ही चमत्कार कहते हैं.

Share:

'समलैंगिकता' को बीमारी बताने पर स्पेन में हुआ बवाल

Sat Oct 9 , 2021
मैड्रिड। दुनिया विकास की दौड़ में काफी आगे बढ़ चुकी है. इसके बावजूद कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं, जिनसे पता चलता है कि दुनिया अब भी पिछड़ी हुई है. दरअसल साल 2021 में भी कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्हें लगता है कि होमोसेक्सुअल (homosexuality) होना एक बीमारी है. मर्सिया शहर (Murcia city) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved