कौशांबी: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में नाराज होकर मायके गई पत्नी को बुलाने के लिए पति ने अजीबोगरीब ड्रामा किया. नाराज पत्नी पर दबाव बनाने के लिए पति ने थर्ड जेंडर से शादी का नाटक किया. पति के दूसरी शादी रचाए जाने की फोटो वायरल हुई तो पत्नी ने हंगामा खड़ा कर दिया. इसके बावजूद पत्नी अपने पति के साथ रहने को राजी नहीं. दोनों पक्षों की शिकायत पुलिस के पास पहुंची. पुलिस ने सुलह-समझौते के लिए पति और किन्नर समेत पत्नी को थाने बुलाया है.
मामला सैनी थाना क्षेत्र के सिराथू कस्बे के वार्ड नं-4 का है, जहां के रहने वाले बृजेश कुमार की शादी वर्ष 2021 में थाना क्षेत्र के गुलामीपुर गांव के रहने वाली मंजू देवी के साथ हुई. शादी के बाद कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चल रहा था. दोनों की एक डेढ़ साल की बेटी भी है. छोटी-छोटी बातों को लेकर दोनों के बीच मनमुटाव हो गया. जिस पर पत्नी नाराज होकर मायके चली गई. पति के मुताबिक कई बार कोशिश के बावजूद जब वह वापस आने को राजी नहीं हुई तब उसने दूसरी शादी रचाने का ड्रामा किए जाने की योजना बनाई, जिसमें सहयोग करने के लिए उसका थर्ड जेंडर साथी राजी हो गया.
13 फरवरी को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सिराथू में आयोजित किया गया था. जिसका लाभ उठाते हुए उसने अपने थर्ड जेंडर दोस्त को दुल्हन की तरह सजाकर उसकी फोटो खीचकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया, जिसे देखने के बाद पत्नी मंजू देवी ने थाने में शिकायत किया। घर पर आकर जमकर हंगामा काटा. लेकिन वह किसी भी कीमत पर उसके साथ रहने को राजी नहीं है. इसकी शिकायत पहले भी महिला प्रकोष्ठ में की गई है.
बार-बार बुलाने के बाद भी महिला ससुराल आने को तैयार नहीं है. इधर वायरल हुए फोटो को देख पत्नी के हंगामे के बाद दोनों पक्षों से शिकायती पत्र दिया गया. इस पर कार्यवाई करते हुए पुलिस ने पति, पत्नी और थर्ड जेंडर को पूंछताछ के लिए बुलाया है. थानाध्यक्ष सैनी जयचन्द्र शर्मा ने बताया कि मामले की दोनों पक्षों से शिकायत प्राप्त हुई है. जिस पर महिला सहित युवक और उसके थर्ड जेंडर दोस्त को पूछताछ के लिए बुलाया गया है. पूछताछ के बाद मामला सुलझ सकेगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved