• img-fluid

    Indian Idol 12 के निर्माताओं ने रातों-रात दे दी पूरी टीम को छुट्टी!, जानें क्‍या है मामला

  • May 26, 2021

    मुंबई। कोरोना (Corona) की वजह से महाराष्ट्र (Maharastra) में लॉकडाउन(Lockdown) लगा हुआ है. इसकी वजह से टीवी (TV) और फिल्म इंडस्ट्री(Film Industry) का काम पूरी तरह से प्रभावित है. शूटिंग भी बंद (Shooting Stop) पड़ी हैं. इसी की वजह से कई शो बंद होने की कागार पर हैं. वहीं कई शो लोकेशन बदल कर शूटिंग कर रहे हैं. लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) भी इन शोज में शामिल है, जिन्होंने अपनी लोकेशन बदली है. लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मेकर्स ने पूरी टीम के साथ दमन में शूटिंग की. इसके लिए पूरी टीम को मुंबई से दमन शिफ्ट किया गया.
    ऐसे में दमन में इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मेकर्स ने पूरे एक महीने के बैकअप के तौर एपिसोड्स की शूटिंग पूरी कर ली है. शूट पूरा होने के बाद टीम मुंबई लौट आई है. अब आप सोच रहे होंगे की पूरी टीम की छुट्टी कैसे हुई तो बता दें अब शो के मेकर्स ने पूरी टीम को एक ब्रेक दे दिया है. अब मुंबई में शूटिंग शुरू होने के बाद ही शो की भी शूटिंग शुरू होगी.



    इसकी जानकारी इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के होस्ट आदित्य नारायण (Aditya Narayan) ने दी है, जो बीते कई दिनों से चर्चा में बने हुए हैं. ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में बताया, ‘दमन में हमारी टीम 4 दिन में कुल 8 एपिसोड शूट करती थी. हमारे पास एक महीने तक का पूरा कंटेंट है. हम महाराष्ट्र सरकार के अनलॉक का इंतजार कर रहे हैं. मुझे लगता है कि मुंबई में रहना ही ठीक है.’
    वैसे अभी महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटने की कोई उम्मीद नहीं दिख रही है. ऐसे में इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) के मेकर्स ने ये फैसला कैसे ले लिया इसके बारे में शो के होस्ट कोई जानकारी नहीं है. माना जा रहा है कि इस फसले को मेकर्स ने अचानक ही लिया है. इसके बारे में पहले से कोई तैयरी नहीं की थी.
    बता दें, इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) इस बार लगातार विवादों में बना रहा है. आदित्य नारायण (Aditya Narayan) भी कई विवादों में घिरे. बीते कई दिनों से सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार मजाक बनाने को लेकर वे चर्चा में आए, वहीं बाद में में उन्होंने अलीबाग को लेकर एक कमेंट कर दिए. इस पूरे मामले के बढ़ने के बाद उन्हें हाथ जोड़कर माफी मांगनी पड़ी.
    इंडियन आइडल 12 (Indian Idol 12) में फिलहाल 9 सिंगर्स बचे हैं. इनमें पवनदीप राजन, अरुणिता कांजीलाल, सवाई भाट, आशीष कुलकर्णी, मोहम्मद दानिश, सायली काबंले, निहाल तारो, शनमुख प्रिया और अंजलि गायकवाड़ शामिल हैं. इस समय शो में पावर प्ले नियम चल रहा है. इसकी वजह से बीते कई हफ्तों से शो में कोई भी कंटेस्टेंट शो से एलिमिनेट नहीं हुआ है.

    Share:

    मॉडर्ना का दावा, हमारी Corona Vaccine बच्चों पर 100% कारगर

    Wed May 26 , 2021
    वॉशिंगटन। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से भारत इस समय जूझ रहा है,यहां तक कि दूसरी दूसरी लहर से सबसे ज्‍यादा प्रभाव देखने को मिल रहा है। इसी बीच तीसरी लहर की चेतावनी दी जा रही है, जिसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर हो सकता है, हालांकि बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved