उज्जैन। महापौर मुकेश टटवाल ने कल कहा कि गरीब वर्ग को मदद करना ही हमारा लक्ष्य होना चाहिए जिससे कि सरकारी योजनाओं का लाभ सही वर्ग को मिल सके।
महापौर मुकेश टटवाल ने कल दोपहर में कालिदास अकादमी में फुटपाथ पर व्यापार करने वाले ठेले खोमचे वाले की पंचायत बुलाई थी। इस पंचायत में करीब ढाई हजार ऐसे लघु व्यापारियों ने हजार रुपये के लोन की मांग की है। इस पर महापौर ने वहाँ उपस्थित बैंकर्स को तत्काल कागजात लेकर इन लोगों के लोन स्वीकृत करने को कहा हाथों हाथ कागजात लिए गए और उनमें कुछ कमियाँ थी तो दो-तीन दिन में इन्हें पूरा कर लाने को कहा गया। कोरोना के बाद साढ़े 4000 लोगों को 10000 का लोन दिया गया था और अब कल फिर ढाई हजार लोगों ने आवेदन किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved