img-fluid

लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने रद्द की थी जमानत

April 24, 2022


लखनऊ: यूपी के गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा ने लखीमपुर की निचली अदालत में सरेंडर कर दिया है. लखीमपुर पुलिस ने सरेंडर करने के बाद आशीष मिश्रा को जेल भेज दिया है. आशीष मिश्रा मोनू को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी. आशीष मिश्रा को मिली जमानत के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया था.

सुप्रीम कोर्ट ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे और लखीमपुर हिंसा के मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत रद्द कर दिया था. जानकारी के मुताबिक आशीष मिश्रा रविवार को छुट्टी के दिन ही सरेंडर कर दिया. बताया जाता है कि आशीष मिश्रा ने सीजेएम की कोर्ट में पहुंचकर सरेंडर कर दिया.


गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने आशीष मिश्रा को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत रद्द करते हुए तल्ख टिप्पणियां की थी. सुप्रीम कोर्ट ने आशीष की जमानत रद्द करते हुए उसे सात दिन के अंदर सरेंडर करने के लिए कहा था. सुप्रीम कोर्ट की ओर से आशीष मिश्रा को सरेंडर करने के लिए दिए गए सात दिन की समय-सीमा कल यानी 25 अप्रैल को पूरी हो रही थी.

25 अप्रैल को सोमवार का दिन है. हफ्ते के पहले दिन कोर्ट में काफी भीड़भाड़ होती है. ऐसे में माना जा रहा है कि भीड़ से बचने के लिए ही आशीष मिश्रा ने छुट्टी के दिन रविवार को ही लखीमपुर की निचली अदालत में सरेंडर कर दिया. बता दें कि आशीष किसानों के आंदोलन के दौरान लखीमपुर में हुई हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी है.

Share:

अगले 27 सालों में खत्म हो जाएगा दुनिया से अन्न का दाना? वैज्ञानिकों का हैरान करने वाला दावा

Sun Apr 24 , 2022
नई दिल्ली: एक रिपोर्ट के मुताबिक 24 अप्रैल से वैज्ञानिकों ने मौत के दिन की गिनती की शुरुआत कर दी है. यानी वो दिन जब इस दुनिया से सारा अनाज खत्म (World will run out of food in 27 years) हो जाएगा. वैज्ञानिकों का दावा है कि आज से धरतीवासियों के पास सिर्फ 27 साल, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved