श्रीनगर। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले अप्रैल माह में सुजवां इलाके में हुए आतंकी हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। मामले की जांच कर रही एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता (NIA official spokesperson) ने गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पकड़ा गया आतंकी जैश-ए-मोहम्मद का सदस्य है।
धारा 370 हटने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 अप्रैल पहुंचे थे। उनके घाटी पहुंचने के दो दिन पहले सुजवां इलाके में आतंकियों ने सीआरपीएफ की कैंप बस पर हमला बोला था। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया था। इसके बाद मामले की जांच एनआईए (Investigation NIA) के पास आई। गुरुवार को एनआईए के आधिकारिक प्रवक्ता ने कंफर्म किया है कि सुजवां आतंकी हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार हो चुका है। बताया जा रहा है पकड़ा गया आतंकी आबिद अहमद मीर प्रतिबंधित संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ओवरग्राउंड वर्कर है।
एनआईए के मुताबिक, मीर आरोपी बिलाल अहमद वागे (Bilal Ahmed Wage) का करीबी सहयोगी था। जिसे इस मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसमें कहा गया है कि मीर जैश-ए-मोहम्मद के पाकिस्तान स्थित आकाओं के भी संपर्क में था। प्रवक्ता ने कहा कि वह हमले की साजिश रचने और अंजाम देने वालों में शामिल था।
आतंकी हमला बीती 22 अप्रैल को सुजवां इलाके में हुआ था। चेकपोस्ट पर सुबह की शिफ्ट बदलने के दौरान सीआरपीएफ के जवान बस में सवार हो रहे थे। इसी दौरान पहले से घात लगाए आतंकियों ने बस पर हमला बोल दिया। इस हमले में एक जवान शहीद हो गया। जबकि काउंटर अटैक में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को वहीं पर ढेर कर दिया था। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने बाद में दो और आतंकियों को मार गिराया। यह आतंकी हमला पीएम मोदी के जम्मू कश्मीर दौरे से दो दिन पहले हुआ था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved