मुंबई (Mumbai)। नाना पाटेकर (Nana Patekar) स्टारर ‘द वैक्सीन वॉर’ शुक्रवार 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। पहले दिन का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ जैसी सुपरहिट फिल्म देने के बाद विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) की ‘द वैक्सीन वॉर’ ने सबका ध्यान खींचा, लेकिन कमाई के मामले में कोई कमाल नहीं कर सकी।
फिल्म ने पहले दिन करीब 1.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जबकि दूसरे दिन फिल्म ने 90 लाख की कमाई की। फिल्म ने तीसरे दिन 1.50 करोड़ रुपये ही जुटा पाई। कम बजट में बनी ‘द वैक्सीन वॉर’ को देश में 1000 स्क्रीन्स पर हिंदी, अंग्रेजी, बंगाली, पंजाबी, भोजपुरी, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम, गुजराती और मराठी समेत 11 भाषाओं में रिलीज किया गया है।
फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा अनुपम खेर, सप्तमी गौड़ा, पल्लवी जोशी, गिरिजा ओक और राइमा सेन मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण पल्लवी जोशी ने किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved