• img-fluid

    बॉलीवुड में नहीं चला राजेश खन्ना की बेटी रिंकल का जादू, जानिए वजह

  • July 27, 2022

    बॉलीवुड में जरूरी नहीं है कि हर स्टार किड फेमस (star kid famous) और पॉपुलर हो। कुछ स्टार किड्स (star kids) फिल्मों में आते तो है लेकिन उनका सिक्का नहीं चलता हैं। आज राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की छोटी बेटी रिंकल (Rinke Khanna)का जन्मदिन है।

    आपको बता दें कि रिंकी खन्ना (Rinke Khanna) उस दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना (Rajesh Khann) की बेटी हैं जिसकी एक झलक पाने के लिए लड़कियां घंटों इंतजार किया करती थी. जिसकी एक नहीं बल्कि 15 फिल्में लगातार सुपरहिट रहीं, लेकिन अफसोस की रिंकी एक भी हिट फिल्म अपने नाम नहीं कर पाईं। 27 जुलाई 1977 में जन्मीं रिंकी अपना 45वां जन्मदिन मना रही हैं। आज इनके जन्मदिन पर बताते हैं 45 साल पहले की घटना, जब उनकी मां डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) दिमागी उलझन से जूझ रही थीं और उन्हें पता चला कि वह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं।

    बता दें कि राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की पहली संतान ट्विंकल खन्ना का जन्म अपने पापा राजेश के बर्थडे 29 दिसंबर को ही हुआ था। सुपरस्टार राजेश अपनी बड़ी बेटी के जन्म पर बेहद खुश थे. बीमार पड़ने पर अपनी बेटी को लेकर खुद डॉक्टर के पास जाते थे लेकिन वहीं जब रिंकी खन्ना का जन्म हुआ तो ऐसे हालत हो गए कि बेटी का नाम रखना भी भूल गए थे।



    डिंपल कपाड़िया के लिए मुश्किल भरा समय था
    कहते हैं कि राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी के बाद फिल्मों में काम नहीं करने की पाबंदी लगा दी थी! डिंपल भी वहीं करती जो राजेश को पसंद था। उनकी पसंद के ही कपड़े पहनती थीं. यहां तक कि उन्हीं लोगों से मिलती जिनसे राजेश मिलवाना पसंद करते। खुद को पूरी तरह अपने पति की चाहतों पर लुटा चुकीं डिंपल जब पहली बार मां बनीं तो वह पूरी तरह बच्चे की देखभाल में जुट गईं, लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातें आए दिन पत्रिकाओं में छपती रहतीं। कई बार ये खबर आती कि फिल्ममेकर डिंपल को अपनी फिल्मों में लेना चाहते हैं, और डिंपल अपने पति की रजामंदी का इंतजार कर रही हैं।

    27 जुलाई 1977 को निराश हो गए थे राजेश खन्ना
    इस तरह की खबरों और काफी हद तक राजेश खन्ना के व्यवहार से आहत अपनी शादी के तीसरे साल तक आते आते डिंपल बुरी तरह परेशान और फ्रस्टेट रहने लगी थीं. उन्हें कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या करें। अभी इसी उधेड़बुन में परेशान थीं कि पता चला कि दोबारा प्रेग्नेंट हो गई हैं। राजेश को उम्मीद हो गई कि उन्हें दूसरा बेटा ही होगा. लेकिन 27 जुलाई 1977 को डिंपल कपाड़िया ने दूसरी बेटी को जन्म दिया, इससे काका को बड़ा झटका लगा। फिल्म जर्नलिस्ट इंग्रिड अलबकर्क के मुताबिक ‘राजेश ने कई महीनों तक अपनी दूसरी बेटी की तरफ ठीक से देखा भी नहीं था। परिवार इस नन्हीं बच्ची का नाम रखना भी भूल गया. बाद में इस बच्ची का नाम रिंकी रखा गया था’।

    Share:

    भारत में कितना घातक है मंकीपॉक्स, कौन सी वैक्सीन होगी कारगर, जानिए इससे जुड़ी खास बातें

    Wed Jul 27 , 2022
    नई दिल्‍ली । कोरोना का कहर झेल चुकी दुनिया मंकीपॉक्स संक्रमण (monkeypox infection) से एक बार फिर दशहत में है। अब तक 80 देशों में 16 हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने मंगलवार को कहा कि इसका संक्रमण तो संभव है लेकिन यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved