• img-fluid

    भारत जोड़ो यात्रा का जादू! कर्नाटक की बंपर जीत ने बढ़ा राहुल गांधी का कद

  • May 14, 2023

    बैंगलुरु (Bangalore)। कांग्रेस (Congress) ने कर्नाटक ((Karnataka election results)) का किला फतेह कर लिया है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) की अगुवाई में कांग्रेस को बड़ी जीत मिली है और इस जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है।

    कर्नाटक चुनाव को अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) से पहले का लिटमस टेस्ट (litmus test) भी माना जा रहा था. जिस तरह से पीएम मोदी PM Nodi की अगुवाई में बीजेपी (BJP) ने कर्नाटक में जोरदार चुनाव प्रचार किया और उसके बाद भी कांग्रेस ने कर्नाटक में बड़ी जीत हासिल करके कार्यकर्ताओं में नई जान फूंकने का काम किया. कांग्रेस आसानी से 130 के आंकड़े को पार गई है. आज कांग्रेस के छोटे से छोटे कार्यकर्ता से लेकर बड़े से बड़े नेता, हर कोई जीत के जश्न में डूबा है।

    पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके कर्नाटक में कांग्रेस की बड़ी जीत के लिए बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के लिए बधाई देता हूं. मैं उन्हें जनता की उम्मीदों को पूरा करने की शुभकामनाएं देता हूं।’


    कांग्रेस ने मनाया जश्न
    कर्नाटक की जीत पर कांग्रेस देशभर में जश्न मना रही है. तमाम कांग्रेसी इस जीत का श्रेय राहुल गांधी को दे रहे हैं. कांग्रेस पिछले एक दशक से राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रही है. 2014 के बाद से अब तक 50 से ज्यादा चुनावों में कांग्रेस को हार मिली. लेकिन पिछले 6 महीने के अंदर ये कांग्रेस की दूसरी बड़ी जीत है. पहले हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक. कांग्रेस ये भी बता रही है कि कर्नाटक में राहुल गांधी की भारत जोड़ा यात्रा 20 विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिनमें से बीजेपी सिर्फ 2 विधानसभा क्षेत्रों में जीती है, जबकि 15 विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस को जीत मिली है।

    ढोल की थाप पर कर्नाटक का जश्न
    इस जीत के बाद ढोल की थाप पर कर्नाटक की जीत का जश्न मनाया गया. पार्टी दफ्तर में राहुल गांधी का जोरदार स्वागत हुआ. जैसे ही कर्नाटक में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित हुई, राहुल गांधी दिल्ली में पार्टी दफ्तर पहुंचते हैं और मीडिया के सामने आकर 6 बार नमस्कार बोलते हैं और इसके बाद सीधे कर्नाटक की जनता और कांग्रेस कार्यकर्ताओं, नेताओं को धन्यवाद और बधाई देते है। राहुल ने कहा, कर्नाटक में नफरत की हार हुई है और मुहब्बत की जीत हुई है।

    राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक के चुनाव में क्रोनि कैपिटल की ताकत थी और दूसरी तरफ जनता की शक्ति थी. इस जनता की शक्ति ने ताकत को हरा दिया. यही हर स्टेट में होगा. कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में गरीबों के साथ खड़ी हुई, हम गरीबों के मुद्दों पर लडे. हमने नफरत से या गलत शब्दों से ये लड़ाई नहीं लड़ी, हम मुहब्बत से, प्यार से, दिल खोलकर लड़े और कर्नाटक की जनता ने हमें दिखाया कि मुहब्बत इस देश को अच्छी लगती है।

    राहुल की यात्रा से कांग्रेस को मिली जीत
    कर्नाटक में कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला तो राहुल गांधी ने सबसे पहले देश को ये बताने की कोशिश कि बीजेपी नफरत की राजनीति करती है. जबकि वो मुहब्बत और मुद्दों की राजनीति से कर्नाटक जीते हैं. इस जीत से कांग्रेस में खुशी की लहर किस कदर उफन रही है, उसका एक वीडियो पार्टी ने रिलीज किया है. इस वीडियो में राहुल गांधी की भारत जोड़ो की तस्वीरें मिली गई हैं। आई एम अनस्टोपेबल की धुन पर ये वीडियो तैयार किया गया है।

    कांग्रेस ने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि I’m invincible…I’m so confident….Yeah, I’m unstoppable today.
    I’m invincible
    I’m so confident
    Yeah, I’m unstoppable today.

    Share:

    कर्नाटक की जयनगर सीट पर राजभर चला ड्रामा, पहले कांग्रेस जीती, फि‍र मतगणना में BJP हुई विजयी

    Sun May 14 , 2023
    बेंगलुरू (Bangalore) । कर्नाटक (Karnataka) की जयनगर सीट (Jaynagar seat) से भाजपा उम्मीदवार सीके राममूर्ति (BJP candidate CK Ramamurthy) ने शनिवार को अपनी कांग्रेस (Congress) प्रतिद्वंद्वी सौम्या रेड्डी को 16 मतों के मामूली अंतर से हराया। इस दौरान मतगणना स्थल पर रातभर दोनों पार्टियों के समर्थकों की भीड़ जुटी रही। इसकी जानकारी अधिकारियों ने दी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved