पानीपत। हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में एक सिरफिरे आशिक ने ट्रेन (Train) के आगे अड़कर की आत्महत्या करने की कोशिश की. इस दौरान उसकी जान तो बच गई, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से दोनों पैर कट गए. एंबुलेंस (Ambulances) में तड़पता हुआ आशिक बोला आई लव यू सोना. दर्द में कहराते हुए भी कहा कि तू ही मेरी मोहब्बत है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस (GRP Thana Police) ने घायल अवस्था में युवक को पानीपत के सिविल हॉस्पिटल (civil hospital) में भर्ती करवाया है. युवक अम्बाला-दिल्ली डाउन लाइन (Ambala-Delhi Down Line) पर ट्रेन के आगे कूदने पर अड़ गया था. युवक ने अब तक अपनी पहचान नहीं बताई है.
आजकल के युवाओं पर आशिकी का भूत इस कदर सवार है कि जान देने पर आमादा हो जाते हैं. ताजा मामला पानीपत से सामने आया है. जहां पर सिरफिरे आशिक ने प्यार में पागल होकर दिल्ली अंबाला डाउन रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. गनीमत यह रही कि ट्रेन के आगे बढ़ने से युवक की जान बच गई, लेकिन ट्रेन की चपेट में आने से युवक अपने दोनों पैर गंवा बैठा. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी थाना पुलिस ने घायल अवस्था में सिरफिरे आशिक को पानीपत के सामान्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया.
जानकारी देते हुए जीआरपी थाना पुलिस के जांच अधिकारी ईश्वर सिंह ने बताया कि उन्हें ट्रैक पर पड़े होने की सूचना मिली थी जिस पर वह मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में सिरफिरे आशिक को सिविल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हालांकि घायल अवस्था में सिरफिरा आशिक अपना नाम पता नहीं बता पा रहा है. सिरफिरा आशिक मोहब्बत में इतना पागल है कि ट्रेन की चपेट में आने के बाद दोनों टांग कट जाने के बाद भी वह है. आई लव यू सोना बुला रहा है. हालांकि डॉक्टरों ने सिरफिरे आशिक की हालत को गंभीर देखते हुए उसे पीजीआई रेफर कर दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved