मुंबई (Mumbai)। नाग अश्विन (Nag Ashwin) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ”कल्कि 2898 एडी” (Kalki 2898 AD) की रिलीज डेट पोस्टपोन होने से फैंस काफी निराश नजर आ रहे हैं लेकिन फैंस की उत्सुकता बढ़ाने के लिए मेकर्स ने फिल्म का नया टीजर जारी कर दिया है। ऐसे में देखा जा सकता है कि दर्शकों की नाराजगी दूर हो गई है। अब यह फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उससे पहले फिल्म का नया टीजर रिलीज किया गया है।
कल्कि के लिए 2898 ईस्वी में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। शो ने प्रभास के किरदार को भी दर्शकों से परिचित कराया। दिलचस्प बात यह है कि वह इवेंट में एक अनोखी रोबोटिक कार में सवार होकर पहुंचे। इस गाड़ी का नाम बुज्जी है यह एक रोबोटिक कार है।
फिल्म ”कल्कि 2898 एडी” में अमिताभ बच्चन के साथ-साथ प्रभास और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। ऐसा भी कहा जा रहा है कि फिल्म कल्कि 2898 एडी में कमल हासन और दिशा पटानी अहम भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म तेलुगु, हिंदी, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और अंग्रेजी भाषाओं में रिलीज होगी। फिल्म का नाम पहले प्रोजेक्ट-के था लेकिन बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर कल्कि 2898 एडी कर दिया गया। फिल्म का संगीत संतोष नारायणन ने तैयार किया है, जबकि फिल्म की सिनेमैटोग्राफी जोर्डजे ने की है। फिल्म का संपादन भी कोटागिरी वेंकटेश्वर राव ने किया है। यह फिल्म 9 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म को लेकर फैंस उत्सुक हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved