इंदौर। लंबे इंतजार के बाद इंदौर-महू-खंडवा रेल लाइन की सबसे लंबी सुरंग का ठेका सौंपने की तैयारी शुरू हो गई है। पश्चिम रेलवे निर्माण के टेंडर खोलने के बाद सुरंग बनाने का सबसे न्यूनतम आफर 391.10 करोड़ रुपए का मिला है। यह न्यूनतम आफर असम की एबीसीआई कंपनी का है, जो इंदौर-दाहोद रेल लाइन पर टीही-पीथमपुर के बीच तीन किलोमीटर लंबी सुरंग भी बना रही है। रेलवे ने 4.10 किलोमीटर लंबी इस सुरंग के निर्माण की लागत 450 करोड़ रुपए आंकी थी। वित्तीय निविदाओं में सबसे कम आफर 409.70 करोड़ रुपए का मिला, लेकिन रिवर्स ऑक्शन के तहत लगाई गई बोली में यह आफर और कम होकर 391 करोड़ रुपए तक आ गया।
अफसरों का कहना है कि यह राशि रेलवे के अनुमान से 13.20 प्रतिशत कम है। कंपनी को ढाई साल में काम पूरा करना होगा। यह सुरंग बडिय़ा और बेका स्टेशनों के बीच बनाई जाना है। इस काम को लेने में रेल विकास निगम लि., इरकॉन और मैक्स इंडिया समेत अन्य कंपनियां दौड़ में थीं। बताया जाता है कि 15-20 जनवरी तक कंपनी को वर्कआर्डर सौंप दिया जाएगा। उसके बाद फरवरी अंत या मार्च तक सुरंग निर्माण की गतिविधियां दिखाई देने लगेंगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved