• img-fluid

    खेड़ाखजूरिया के बाजार में चार जगहों के ताले चटकाए

    June 18, 2021

    • लॉकडाऊन खुलते ही चोरों का धावा
    • सूचना के बाद उज्जैन से डाग स्क्वॉड टीम भी पहुंची मौके पर

    महिदपुर। कोरोना संक्रमण थमने का इंतजार चोर भी कर रहे थे और अनलॉक होते ही उन्होंने वारदातें करना शुरू कर दिया है। खेड़ाखजूरिया के बाजार की दुकान और गोडाऊन सहित चार जगहों के ताले तोड़े। सूचना के बाद जांच के लिए पुलिस पहुँची तथा डॉग स्क्वॉड से भी तलाशी कराई गई।
    कोरोना संक्रमण कमजोर होने के बाद लगातार ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को आराम करते देख शायद चोरों के हौंसले बुलंद हो गए हैं। इसी का असर 16 जून की रात खेड़ाखजूरिया के बाजार में दिखाई दिया। चोरों नेे बाजार में गत रात्रि धावा बोला एक साथ चार जगह की दुकानों और गोडाऊन के शटरों के साथ दुकानों पर लगे ताले तोड़े गये। चोरी की इस वारदात को अंजाम देते हुए चोरों द्वारा खेड़ाखजूरिया की दुर्गा चौपाटी से जगोटी की ओर जाने वाले रोड पर एक ही लाइन की चार दुकानों के ताले तोड़े गये जिनमें पंकज राठौर की दुकान रजनी स्टोर्स के साथ ही उसके गोदाम के ताले भी तोड़ दिए वहीं महेश दुर्गा कुमावत की दिव्य जनरल स्टोर के साथ ही पारस राठौर के गोदाम के ताले तोड़ डाले। एक साथ चार दुकानों के ताले टूटने और चोरी की जानकारी लगने के बाद राघवी थानाप्रभारी उम्मेदसिंह बोडाना ने उपनिरीक्षक शैलेंद्र सिंह अलावा, प्रधान आरक्षक शांतिलाल, आरक्षक दीपक, आरती पाल सहित टीम के साथ मौके पर भेजा गया। थाना प्रभारी बोड़ाना के द्वारा चारों जगहों की टीम के साथ जांच की गई चूंकि मामला चार स्थानों के एक साथ तालें तोड़े जाने का था तथा ग्रामवासियों में आक्रोश भी उत्पन्न हो रहा था। चोरी की इस घटना की वारदात को लेकर उज्जैन से डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया डॉग स्क्वाड डाँग नं महिदपुर की और जाने वाले रोड की ओर दौड़ लगाई तथा बालाजी टेंट हाउस, शंकर लाल के घर, होकर सीधा शंकर सिंह के कुए पर जाकर रुक गया। मौके पर जांच करने आये राघवी थाना प्रभारी बोड़ाना के द्वारा ग्रामवसियों को आश्वासन दिया कि हम सीसीटीवी कैमरे के पवऊुटेज निकालकर चोरों का बहुत जल्दी ही पता लगा लेंगे और सख्त कार्रवाई करेंगे। एसडीओपी आर. के. राय ने बताया गया कि चोरी की घटना के मामलें में प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है तथा क्षेत्र के निगरानी शुदा तथा पुरानी वारदातों में शामिल चोरों से भी पूछताछ की जा रही है।

    Share:

    शत-प्रतिशत टीकाकरण के Corona Volunteer को दिए निर्देश

    Fri Jun 18 , 2021
    उज्जैन। जिला पंचायत के सीईओ द्वारा बैठक लेकर क्राईसेस समिति और कोरोना वॉलेंटियों को निर्देशित किया कि वे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें ताकि शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा किया जा सके। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अंकित अस्थाना ने कहा है कि कोरोना वॉलेंटियर एवं क्राइसिस मैनेजमेंट समिति के सदस्यों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved