img-fluid

नगर के अलिपुर क्षेत्र स्धित पार्वती थाना परिसर में वर्षो से रखे जब्त कंडम वाहनों को स्थानीय प्रशासन करेगा राजसात

July 01, 2023

  • प्रशासन ने वाहनों को राजसात किये जाने के संबंध में किया प्रेस नोट जारी

आष्टा । आपराधिक मामलों के अंतर्गत नगर के अलिपुर क्षैत्र स्थित पार्वती थाना परिसर में रखे जब्त किये गये पुराने जर्जर,दयनीय,कंडम दोपहिया,चारपहियों वाहनों को अब स्थानीय प्रशासन राजसात करने की तैयारी में जुट गया है जिसके चलते न्यायालय अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री राजावत् ने संबंधित थानो में कंडम वाहनो की सूची तथा निर्धारित दिनांक पर वाहन मालिको के नही आने पर कंडम वाहनो को प्रशासन द्वारा राजसात करने संबंधी कार्यवाही को लेकर समाचार पत्रों में सुचना के माध्यम से प्रेसनोट जारी किया प्रेस नोट के अंतर्गत श्री राजावत् ने संबंधित थाने को पत्र प्रेषित करते हुऐं बताया कि न्यायालय अनुविभागिय दण्डाधिकारी आष्टा जिला सीहोर (म.प्र.) एतद् द्वारा सूचित किया जाता है कि थाना पार्वती में इस्तगासा क्र. 02/23 धारा 25 पुलिस एक्ट का प्रस्तुत पत्र लेख किया कि थाना पार्वती में दो पहिया वाहन जो खराब हो रहै है पुराने जर्जर हालात में है जो कि हीरो होण्डा, टीव्हीएस, बजाज आदि कंपनियो के दो पहिया वाहन जिनकी सूची निम्नानुसार है:-

  1. हीरो एच एफ डीलक्स काले रंग व लाल पट्टे मे रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, इंजन नंबर 3्र0189508 चेचिस नंबर रू्र6्रक्चष्ट्रस्ञ्जस्न॥00022
  2. हीरो एच एफ डीलक्स बिना नम्बर की रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, इंजन नंबर घिसा हुआ है, चेचिस नंबर रूक्चरु॥्रक्र200छ्वत्रस्न19833
  3. ञ्जङ्कस् स्ञ्ज्रक्र बिना नम्बर प्लेट के रजिस्ट्रेशन नंबर नही है, इंजन नंबर ह्रस्नस्हृस्1280720, चेचिस नंबर रूष्ठत्र25॥स्न5551940457
  4. बजाज पल्सर काले रंग की रजिस्ट्रेशन नंबर घीसा हुआ है, इंजन नंबर घीसा हुआ है चेचिस नंबर घीसा हुआ है
  5. एक मो.सा हीरो होण्डा साईन बिना नंबर की काले रंग की इंजन चेचिस घिसा हुआ है
  6. बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स काले रंग की बिना नंबर की काले रंग की इंजन चेचिस घिसा हुआ है
  7. एक स्पेलण्डर प्लस मो.सा काले निले पट्टे वाली बिना नंबर की काले रंग की इंजन चेचिस घिसा हुआ है।

उपरोक्त वाहनो का वास्तविक स्वामी कोन है संबंध में अभी तक की दावा पेश नही किया गया न ही वाहन स्वामी का पता काफी प्रयसों के उपरान्त भी पता नही चल सका तथा वाहन क्षतिग्रस्त होकर जंग लगकर नष्ट हो रहे है । वर्षो से रखे होने के कारण पुर्णत: अनुपयोगी एवं जर्जर हो चुके है । उक्त वाहनो पर जो इंजिन चेचिस नंबर घिसे पीटे है एवं ठुके हुए है इसके संबंध में सम्बंधित कंपनी से भी जानकारी लिया जाना संभव नही है । उपरोक्त के संबंध में आज तक की पुछताछ व सुपुर्दगी के लिए कई वर्षो से नही आया है उक्त वाहन थाना परिषर में रखी गाडिय़ों मालिको का काफी प्रयासो के उपरान्त भी पता नहीं चल सका है।
उपरोक्त वाहन जिस किसी भी व्यक्ति के है वह आगामी दिनांक 11/7/ 23 तक इस न्यायालय में उपस्थित होकर अपना आवेदन / दावा पेश कर सकता है। उपरोक्त दिनांक के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा एवं उक्त वाहनों को राजसात की कार्यवाही की जावेगी।

फ़ोटो-१

Share:

टीम मोदी में बढ़ेगा मप्र का दबदबा

Sat Jul 1 , 2023
प्रधानमंत्री ने 3 जुलाई को बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक भोपाल। नई दिल्ली में दो दिनों के मंथन के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है। इसी के साथ ही एक बार फिर से मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें तेज हो गईं। माना जा रहा है कि विधानसभा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved