तीनों सीटों पर तगड़ा पेंच फंसा, विवाद के कारण भाजपा देरी से नाम घोषित करने के पक्ष में
इंदौर। भाजपा (BJP) के बचे हुए नामों को लेकर आज या कल में सूची (List) जारी होने की संभावना है। कांग्रेस ने भी अधिकांश वे ही सीटें रोक रखी है, जहां अभी तक भाजपा ने अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए हैं।
इंदौर (Indore) में तो कमोबेश यही स्थिति है। भाजपा ने 3, 5 और महू में अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए तो कांग्रेस ने भी इन सीटों को होल्ड पर रख दिया। इनमें से तीनों सीट पर भाजपा के विधायक हैं, इसलिए भाजपा भी नहीं चाहती कि ये सीटें उनके हाथ से फिसल जाएं और कांग्रेस को फायदा मिल जाए। इन सीटों पर तगड़ा पेंच फंसा है, जिस कारण नाम घोषित करने में देरी हो रही है। 3 नंबर विधानसभा सबसे ज्यादा उलझी हुई है। यहां के कार्यकर्ता आकाश विजयवर्गीय को फिर से यहां टिकट देने की मांग कर रहे हैं और भोपाल तक पहुंच गए हैं। हालांकि दो दिन पहले ही एक नंबर से प्रत्याशी बनाए गए कैलाश विजयवर्गीय ने तीन नंबर के वरिष्ठ नेताओं को बुलाकर समझा दिया कि वे आकाश के टिकट के लिए बार-बार माहौल न बनाएं, ये पार्टी का अनुशासन नहीं है। जिसे भी टिकट मिलता है, उसके लिए काम करना है। यहां से गौरव रणदिवे, मिलिंद महाजन का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है। निशांत खरे भी यहां से दावेदारी कर रहे हैं। इसके अलावा यहां से हिन्दूवादी नेता अखिलेश शाह और वरिष्ठ नेता गोपी नेमा भी टिकट चाह रहे हैं। 5 नंबर में बाबा को छोड़ किसी और को टिकट देने की मांग की जा रही है। यहां से गौरव रणदिवे ने भी तैयारी कर रखी है और अंदर ही अंदर अपनी टीम को तैनात कर रखा है। महू में भाजपा के पास अभी कविता पाटीदार के अलावा ऐसा कोई बड़ा नाम नहीं है, जो इस सीट को भाजपा के खाते में बरकरार रख सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved