इंदौर। कांग्रेस भी लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची में डेढ़ सौ से दो सौ नामों का ऐलान कर सकती है। इसको लेकर 7 मार्च को स्क्रीनिंग समिति की बैठक होने की संभावना है। इसमें उन सीटों के नाम घोषित कर दिए जाएंगे, जो भाजपा ने घोषित कर दी है। राहुल गांधी कल प्रदेश में अपनी यात्रा समाप्त कर दिल्ली पहुंच सकते हैं। इस सूची में राहुल गांधी और अन्य बड़े नेताओं के नाम भी शामिल होने की संभावना है, जो अपनी परंपरागत सीटों से चुनाव लड़ते आए हैं। फिलहाल कांग्रेस ने अपना टिकट वितरण का फार्मूला स्पष्ट नहीं किया है, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने टिकट बांटे हैं, उसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस भी टिकटों का बंटवारा कर सकती है।
इसी से संभावना जताई जा रही है कि कांग्रेस भी पहली सूची में अधिक से अधिक नामों का ऐलान कर सकती है। जहां उसका इंडिया गठबंधन है, वहां दूसरे दलों के नामों को एडजस्ट किया जाएगा। छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ तो तय हैं ही, वहीं इंदौर जैसे शहर के मामले में अभी तक कोई बड़ा नाम सामने नहीं आने से बदनावर विधायक भंवरसिंह शेखावत का नाम उम्मीदवार के रूप में सामने आ सकता है। इसके अलावा सत्यनारायण पटेल और संजय शुक्ला के नाम भी सामने आ रहे हैं, लेकिन वे खुलकर नहीं बोल रहे हैं कि चुनाव लड़ेंगे या नहीं? फिलहाल सभी नेता आज उज्जैन पहुंच रहे हैं और वे दो दिन राहुल के साथ ही रहेंगे। हो सकता है इन दो दिनों में प्रदेश के कुछ नामों पर सहमति भी बन जाए और उस पर चुनाव समिति की बैठक में मुहर लगाकर फाइनल कर दिया जाए। यानी इस सप्ताह कांग्रेस की पहली सूची आने की पूरी-पूरी संभावना जताई जा रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved