img-fluid

डायवर्शन टैक्स के बड़े बकायादारों की सूची होगी सार्वजनिक, इंदौर को मिलेंगे 200 पटवारी  

July 20, 2024


30 अगस्त तक नक्शों मेें सुधार नहीं करने वाले तहसीलदारों पर गिरेगी गाज

इन्दौर। मुख्यमंत्री (CM) के निर्देश पर इन्दौर (Indore) सहित पूरे प्रदेश में राजस्व प्रकरणों (Revenue Cases) के निराकरण के लिए महाभियान शुरू किया गया है। इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिए (Divisional Commissioner) संभागायुक्त दीपक सिंह ने कल सभी जिला कलेक्टरों और नायब तहसीलादरों की बैठक ली, जिसमें निर्देश दिए कि डायवर्शन टैक्स (diversion tax) की वसूली सम्प्त्ति कर की तरह की जाए। इसी तरह छोटे प्लाट धारकों से भी टैक्स वसूली तो ही साथ ही बड़े बकायादारों की सूची सार्वजनिक की जाए। इंदौर जिले को जल्द ही 200 पटवारी (200 Patwaris) मिल जाएंगे, क्योंकि लगभग एक हजार अधिकारियों की नियुक्ति इन्दौर संभाग में की जाना है और उनका प्रशिक्षण इस तरह महीना पूरा जाए।



अभी 18 जुलाई से राजस्व महाभियान 3.0 शुरू हुआ है, जिसमें बंटवारा, नामांतरण, सीमांकन सहित तमाम राजस्व प्रकरणों का निर्धारण समय सीमा में करना पड़ेगा और इसमें लापरवाही और लेटलतीफी पाए जाने पर संबंधित राजस्व अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। पिछले दिनों मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रदेशभर के कलेक्टरों को निर्देश दिए थे कि वे पूरी गंभीरता से इस महाभियान का क्रियान्वयन अपने अपने जिलों में करवाए, जिसके मद्देनजर संभागायुक्त ने कल समीक्षा बैठक ली, जिसमें राजस्व प्रकरणों के निराकरण की तहसीलवार समीक्षा की गई। यह भी कहा कि शासन ने प्रकरणों के निराकरण के लिए जो समय सीमा तय की है, उसका तत्परता से पालन किया जाए। जिलेवार लक्ष्य भी संभागायुक्त ने निर्धारित और सभी एसडीएम तथा तहसीलदारों को कहा कि अगले डेढ़ माह में अधिकांश लंबित राजस्व प्रकरणों का निराकरण कर दिया जाए। एक महीने से अधिक का कोई भी सीमांकन प्रकरण और 45 दिन से अधिक का नामांतरण तथा 60 दिन से ज्यादा बंटवारा प्रकरण लंबित ना रहे। स्वामित्व के आबादी के सर्वे कार्य को शत-प्रतिशत पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सभी कलेक्टर और अपर कलेक्टरों के न्यायालयों का निरीक्षण करेंगे और जो वरिष्ठतम पटवारी है, उनको राजस्व निरीक्षक प्रभार कलेक्टर द्वारा दिया जाएगा, इससे सीमांकन के कार्यों में तेजी आएगी।

Share:

कल इंदौर से बसों से रवाना होंगे कावड़ यात्री, नर्मदा का अभिषेक कर जाएंगे उज्जैन, 26 को इंदौर में नगर भ्रमण

Sat Jul 20 , 2024
इंदौर। इस बार की बाणेश्वरी कावड़ यात्रा देवी अहिल्या माता के 300वें जन्म जयंती वर्ष को समर्पित रहेगी। महेश्वर स्थित देवी अहिल्या प्रतिमा से माल्यार्पण के बाद सोमवार से यात्रा का शुभारंभ होगा। कल सभी कावड़ यात्री बसों से इंदौर से रवाना होंगे। यह यात्रा 26 जुलाई को इंदौर में नगर भ्रमण करते हुए राजबाड़ा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved