नई दिल्ली: हाथ की लकीरें (Hand Lines) भविष्य तो बताती ही हैं, साथ ही ऐसी घटनाओं के प्रति आगाह करती हैं, जो जातक को नुकसान पहुंचाती हैं। इसके अलावा हस्तरेखा शास्त्र (Palmistry) के जरिए यह भी जाना जा सकता है कि व्यक्ति के लिए किस क्षेत्र में करियर (Career) बनाना बेहतर होगा या किस क्षेत्र में वह सफलता (Success) पाएगा। इसके लिए मुख्य तौर पर हाथ के विभिन्न पर्वतों की स्थिति अहम होती है। आज हस्तरेखा से जानते हैं व्यक्ति किस क्षेत्र में करियर बनाने पर होगा।
हस्तरेखा से जानें अपना करियर
– यदि हथेली में चंद्रमा उभरा हुआ हो तो जातक कला, लेखन, पत्रकारिता, साहित्य जैसे क्षेत्र में नाम कमाता है।
– यदि मंगल, सूर्य और बुध पर्वत अच्छी तरह उभरे हुए हों तो व्यक्ति चिकित्सा के क्षेत्र में खूब सफलता पाता है।
– हाथ में सूर्य पर्वत पूर्ण विकसित हो तो जातक को सरकारी नौकरी मिलती है। यदि जातक बिजनेस करे तो उसे सरकारी क्षेत्र से जुड़े कामों, कॉन्ट्रेक्ट आदि में खूब मुनाफा होता है।
– मणिबंध से निकलकर किसी सीधी रेखा का शनि पर्वत तक जाए तो व्यक्ति बहुत बड़ा अधिकारी बनता है। साथ ही खूब मान-सम्मान पाता है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved