img-fluid

400 किमी के हिस्से में लाइन तो बिछा दी, लेकिन चालू करने से लेकर नल कनेक्शन करने के मामले अटके

October 24, 2021

इन्दौर। शहर में करीब 8 से ज्यादा पानी की नई टंकियां बनकर तैयार है, लेकिन लाइनों के कारण मामला उलझन में पड़ा हुआ है और एलएंडटी कंपनी (L&T Company) बार-बार चेतावनी की बावजूद लाइनों के काम पूरे नहीं कर पा रही है। निगमाुयक्त ने कंपनी के अधिकारियों को 10 नवंबर तक का अल्टीमेटम दिया है और कहा है कि लाइनें चालू करने के साथ-साथ नल फिटिंग और कनेक्शन चालू करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई तो कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
शहर (City)  में 12 से ज्यादा नई पानी की टंकियां बनाने का काम निगम द्वारा प्रोजेक्ट अमृत के तहत किया गया था। इनमें पागनीसपागा, बाणगंगा, एरोड्रम, आजादनगर सहित कई क्षेत्रों में पानी की नई टंकियां बनकर तो तैयार हो गर्इं, लेकिन लाइनें बिछाने के मामले उलझन में पड़े हुए थे, जिसके चलते टंकियां शुरू नहीं हो पा रही हैं। नगर निगम ने एलएंडटी कंपनी को शहरभर के विभिन्न इलाकों में 900 किमी से ज्यादा के एरिए में लाइनें बिछाने का काम सौंपा था, जो विगत तीन वर्षों में भी पूरा नहीं हो पाया। अभी 200 किमी के हिस्से में लाइनें बिछाने के काम होना है, जबकि 400 किमी के जिन हिस्सों में लाइन बिछाई हैं, वहां भी काम आधे अधूरे पड़े हैं, जिसके चलते नई टंकियां शुरू नहीं हो पा रही हंै। कई जगह लाइनें बिछा दी गई हंै तो उनकी टेस्टिंग से लेकर कनेक्शन और नल फिटिंग के कार्य भी आधे अधूरे पड़े हैं, जिसकी शिकायतें हुई थीं। नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों के मुताबिक पिछले दिनों निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने पानी की टंकियों और जलप्रदाय के मामले को लेकर बैठक ली थी तो उस दौरान भी एलएंडटी कंपनी की कई शिकायतें आई थीं, जबकि टंकियों में फ्लोमीटर लगाने का काम रामकी को दिया गया है, जिसने समयावधि में अपना कार्य लगभग पूरा कर लिया है। कल फिर शिकायतों के बाद निगमायुक्त ने एलएंडटी कंपनी के अधिकारियों को चेतावनी दी है कि 10 नवंबर तक जिन हिस्सों में लाइनें बिछाई गई है, वहां की टेस्टिंग और फिटिंग के कार्य पूरे कर लिए जाएं, ताकि टंकियां शुरू की जा सकें, अन्यथा कंपनी को अब निगम द्वारा ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और शेष बचा कार्य अन्य फर्म को सौंपा जा सकता है।

Share:

भाजपाइयों की पत्नी मोबाइल पर चेहरा देख खोलेंगी व्रत, कांग्रेसी घर आकर मुंह दिखाएंगे

Sun Oct 24 , 2021
चुनावी करवा चौथ…सबकी अपनी-अपनी मजबूरी इंदौर,संजीव मालवीय। इस बार कांग्रेस और भाजपा (Congress,BJP) के नेताओं पर करवाचौथ (Karwachauth) व्रत भारी पडऩे वाला है। दिनभर भूखी-प्यासी रहकर भाजपा नेताओं की पत्नी को व्रत खोलने के लिए अपने पतिदेव की शक्ल देखने को तरसना पड़ेगा। हालांकि इसका तोड़ वर्चुअली निकाल लिया गया है। वीडियो कॉलिंग (Video calling) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved