img-fluid

एयरपोर्ट पर विमानों को रास्ता दिखाने वाली लाइट्स धुंधली पड़ीं, 53 लाख से बदलेंगी

December 14, 2022

एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया एयरफील्ड ग्राउंड लाइटिंग बदलने का टेंडर

इंदौर। इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय विमानतल (Devi Ahilyabai Holkar International Airport of Indore) पर विमानों को रास्ता दिखाने वाली ग्राउंड लाइटिंग धुंधली पडऩे लगी है। सुरक्षित विमान यातायात के लिए इन्हें तुरंत बदला जा रहा है। इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी (airport authority) ने टेंडर जारी किए हैं। इसके तहत 53 लाख खर्च कर तीन माह में इन लाइट्स को बदला जाएगा।

विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक हर एयरपोर्ट (Airport) पर विमानों को लैंड करवाने से लेकर लैंड करने के बाद टर्मिनल और पार्किंग तक ले जाने के लिए रनवे से लेकर एयरफील्ड (Airfield) के हर हिस्से में विशेष तरह की लाइट्स लगी होती हैं। इन लाइट्स की मदद से ही पायलट खराब मौसम में भी रनवे को ऊपर से देखते हुए विमान की लैंडिंग तय करता है। वहीं लैंडिंग के बाद ये लाइट्स ही उसे सही स्थान तक पहुंचने में मदद करती हैं। रात के वक्त इनकी उपयोगिता और बढ़ जाती है, लेकिन एयरपोर्ट के एयरफील्ड पर लगी ये लाइट्स अब धुंधली होने लगी हैं। इसके चलते इन्हें बदलने का निर्णय लिया गया है।


अलग रंगों से मिलती है मदद

एयरफील्ड (Airfield) पर लगी ये लाइट्स अलग-अलग रंगों की होती हैं, जो एक तरह के कोड का काम करती हैं। पायलट इसी के मुताबिक विमानों को लैंड करवाने से लेकर पार्क करवाने और वापस रनवे तक ले जाने का काम करते हैं। लेकिन धुंधली होने से इनका रंग भी बदलने लगता है, जैसे पीली लाइट्स धुंधली होकर सफेद दिखने लगती हैं। इससे कई बार सही जानकारी नहीं मिल पाती है। इसे देखते हुए डीजीसीए ने एक तय समय अवधि के बाद इन्हें बदलने को लेकर नियम भी बनाए हैं। इसी आधार पर इन्हें बदला जा रहा है।

अप्रैल तक बदलेंगी सभी लाइट्स

अधिकारियों ने बताया कि 52.86 लाख रुपए का टेंडर जारी किया गया है। ये टेंडर 27 दिसंबर को खोले जाएंगे। एक माह में सभी औपचारिकता के बाद जो भी कंपनी इस काम के लिए चुनी जाएगी उसे वर्क ऑर्डर दिया जाएगा। कंपनी को इसके तीन माह में काम पूरा करना होगा। इस तरह करीब अप्रैल तक काम पूरा हो जाएगा। लाइट्स बदले जाने से हवाई यातायात प्रभावित न हो, इसलिए ज्यादातर काम रात के समय करने की योजना है। ये लाइट्स बहुत ही एडवांस होती हैं और इन्हें इम्पोर्ट करना होता है।

Share:

तवांग झड़प को लेकर चर्चा से इनकार पर कांग्रेस और TMC सांसदों ने किया सदन से वॉकआउट

Wed Dec 14 , 2022
नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान बुधवार को तवांग मामले को लेकर सदन में चर्चा से इनकार के बाद कांग्रेस ने वॉकआउट कर दिया। लोकसभा में मौजूद कांग्रेस सांसद सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी कार्यवाही के दौरान सदन के बाहर आ गए। कांग्रेस के अलावा टीएमसी सांसदों ने भी चीन पर चर्चा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved