img-fluid

बढ़ती भीड़ के कारण महाकाल लोक में बनने वाला लाईट शो खटाई में पड़ा

January 15, 2023

  • अभी इतनी अधिक भीड़ आती है ऐसे में लाईटिंग शो के लिए लोगों को कहाँ बैठाएँगे-कलेक्टर ने कहा फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है

उज्जैन। महाकाल लोक का उद्घाटन होने के बाद से ही यहाँ लगातार भीड़ बढ़ रही है और हालत यह है कि शाम के बाद यहाँ प्रवेश रोकना पड़ता है, ऐसे में यहाँ लाईटिंग शो की योजना खटाई में पड़ती नजर आ रही है। लोगों की भीड़ होती है कि पैर रखने को जगह नहं मिलती और शो के लिए लोगों को बैठाएंगे, इस पर प्रशासनिक स्तर पर विचार किया जा रहा है। लगता है कि लाईटिंग शो अभी शुरू नहीं हो पाएगा।


पिछले करीब 4 माह से महाकाल मंदिर के पीछे स्थित महाकाल लोक का लोकार्पण होने के बाद से लगातार लोगों की भीड़ यहां पहुँच रही है और प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु आ रहे हैं और महाकाल लोक में पैर रखने की जगह तक नहीं रहती। दूसरी ओर शाम के बाद यहाँ पर प्रवेश रोकना पड़ता है। ऐसे में प्रोजेक्ट में शामिल लाईटिंग शो को शुरू करने का मामला खटाई में पड़ता नजर रहा है क्योंकि इस शो के लिए जगह नहीं बच रही है। कलेक्टर ने बताया कि फिलहाल महाकाल लोक में लाईटिंग शो शुरू नहीं हो पाएगा और यह शो कैसे शुरू किया जाए, इस पर विचार चल रहा है, क्योंकि महाकाल लोक में लाईटिंग शो शुरू किया जाएगा तो लोगां को बैठाने के लिए जगह नहीं मिलेगी। ऐसे में स्थान का चयन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर ने आशीषसिंह ने बताया कि लाईटिंग शो के लिए बड़ी जगह चाहिए और इसके लिए महाकाल लोक के फेस-2 में काम होना है और फिलहाल इस पर विचार किया जा रहा है।

Share:

ट्राइबल म्यूजियम और साँची का बौद्ध स्तूप देखेंगे विदेशी मेहमान

Sun Jan 15 , 2023
जी-20 की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने कहा अतिथियों को बताएं मध्यप्रदेश की खूबियां भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता का सुअवसर मिला है। इसके अंतर्गत मध्यप्रदेश में भी बैठकें हो रही हैं। इस क्रम में भोपाल में 16 और 17 जनवरी को हो रही दो दिनी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved