शहर में 0.38 प्रतिशत पर पहुंची पॉजिटिविटी दर, डाइनिंग की मिली इजाजत
इंदौर। कल रात गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) द्वारा जारी की गई नई गाइड लाइन (Guide Line) में इंदौर को भी अब बड़ी छूट मिलेगी। जो बाजार 6 बजे बंद हो रहे थे वे अब रात 8 बजे तक खुले रहेंगे, जिससे व्यापारियों को दो घंटे का और समय मिलेगा। वहीं रेस्टोरेंट (Restaurants) और होटल (Hotels) वाले भी खुश हैं, क्योंकि उन्हें अब क्षमता से 50 प्रतिशत लोगों को बिठाकर खिलाने की छूट रहेगी। हालांकि आज सुबह से ही लोगों ने इस छूट को मान लिया।
एक तरह से शहर में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) पर लगाम लग गई है। फिलहाल इंदौर में एक्टिव केस (Active Cases) की संख्या 561 हैं तो कल रात आई रिपोर्ट में मात्र 36 मरीज ही आए हैं जो कुल सैम्पल का 0.38 प्रतिशत है। यानि कोरोना पॉजिटिव दर अब आधे से भी कम हो गई है। इसी को देखते हुए गृह मंत्रालय ने 30 जून तक के लिए नई गाइड लाइन जारी की है। आज से शहरों के बाजारों को भी दो घंटे ज्यादा खुलने की अनुमति मिल जाएगी। हालांकि इस संबंध में कलेक्टर मनीष सिंह अलग से आदेश जारी करेंगे, लेकिन जिस तरह से पॉजिटिव दर घटते जा रही है, उससे संभावना है कि जो गाइड लाइन गृह मंत्रालय ने जारी की है वो वैसी ही इंदौर में लागू हो जाएगी। इसके बाद टेक अवे और होम डिलीवरी देने वाले रेस्टारेंट भी अपने यहां के डाइनिंग हॉल को खोल सकेंगे और हॉल की क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को बिठाकर व्यंजन परोस सकेंगे। वैसे आज से शासकीय और अद्र्धशासकीय कार्यालयों में 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है वहीं खेलों से संबंधित आयोजन भी शुरू हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved