• img-fluid

    ‘राहुल गांधी के आने के बाद से लोकसभा बहस का स्तर गिरा’, नेता विपक्ष पर भड़के केंद्रीय मंत्री

  • November 16, 2024

    मुंबई। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए कहा है कि राहुल गांधी के संसद (Parliament) आने के बाद से लोकसभा (Lok Sabha) में बहस का स्तर गिरा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बहस नहीं कर सकते और कुछ एनजीओ द्वारा दी गई चिट को पढ़ते हैं। केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि अगले संसद सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक (Wakf Amendment Bill) पारित करा लिया जाएगा।


    किरेन रिजिजू शनिवार को महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे। जहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी जब से संसद आए हैं, तब से लोकसभा में बहस का स्तर गिरा है। हमारे पास ऐसे लोग हैं, जो अपनी बात रख सकते हैं और बहस कर सकते हैं, लेकिन कांग्रेस में ऐसा कोई नहीं है और जो लोग बहस करना भी चाहते हैं, वे राहुल गांधी से डरते हैं।’ संसदीय मामलों के मंत्री रिजिजू ने दावा किया कि ‘कई वरिष्ठ कांग्रेस सांसदों ने मुझे बताया है कि वे मुद्दों पर बहस और चर्चा करना चाहते हैं, लेकिन नेता विपक्ष को इसकी चिंता नहीं है क्योंकि वे खुद बहस नहीं कर सकते और सिर्फ कुछ एनजीओ द्वारा दी गईं चिट पढ़ते हैं।’

    Share:

    विधानसभा चुनाव से पहले शरद पवार की महाराष्ट्र की जनता को चिट्ठी, कही ये बड़ी बात

    Sat Nov 16 , 2024
    मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र (Maharashtra) की जनता (People) को चिट्ठी लिखी (Wrote Letter) है। उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) से पहले लिखे गए पत्र में लोगों से गद्दारों से सवाधान (Beware of Traitors) रहने की अपील की। इससे पहले शरद पवार ने शनिवार को महाराष्ट्र के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved