जबलपुर। मप्र पावर मैनेजमेंट कंपनी के राजस्व प्रबंधन विभाग को भोपाल ले जाने की जिद के आगे अफसर नियमों को भी ताक पर रख रहे है। एक विभाग की कमान दो-दो अफसरों को दी गई है। क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल में बैठक व्यवस्था नहीं है फिर भी कर्मियों को जबलपुर से स्थानांतरित किया जा रहा है। विभागों के जाने पर स्थानीय नेताओं ने भी मुख्यमंत्री तक गुहार लगाने के दावे किए लेकिन 16 जनवरी को लगभग एक माह होने जा रहा है लेकिन सरकार न ही जनप्रतिनिधि की ओर से इस मामले में कोई ठोस नतीजा निकला है।
एक दिन पहले अभियंता संघ ने पावर मैनेजमेंट कंपनी में प्रतिनियुक्ति पर आए अफसरों को वापस मूल विभाग में भेजने की मांग कर रहे हैं। अभियंता संघ के इंजी.व्हीकेएस परिहार ने कहा कि वरिष्ठ अफसरों के बावजूद प्रतिनियुक्ति पर अधिकारियों को लाकर उच्च पदों पर बैठाया जा रहा है।यदि उन्हें नहीं हटाया गया तो 17 जनवरी से पांच दिन के लिए सामूहिक अवकाश पर पावर मैनेजमेंट कंपनी के कर्मी जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved