नई दिल्ली: हमास और इजराइल के बीच भीषण जंग (Hamas and Israel war) चल रही है. इस बीच गाजा पट्टी में छुप कर रह रहे हमास के खूंख़ार नेता याह्या सिनवार (Yahya Sinwar) की चिट्ठी से सनसनी मची हुई है. कहा जा रहा है कि सिनवार ने हमास के प्रमुख इस्माइल हानिये एवं हमास के पॉलिटिकल ब्यूरो को एक चिट्ठी भेजी है. जानकारी के मुताबिक सिनवार ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि हमास के अल-कसाम ब्रिगेड ने IDF के खिलाफ नई और आक्रामक जंग की तैयारी की है. सिनवार ने इजराइली सेना को पूरी तरह से तबाह करने की कसम खाई है.
हमास नेता सिनवार के चिट्ठी के मुताबिक गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन के लिए मौजूद इजराइली सैनिकों में से अब तक 5000 इजराइली सैनिकों को निशाना बनाया गया है, जिसमें से एक तिहाई सैनिकों के मारे जाने का दावा किया गया है. इसके अलावा हमास की जवाबी कार्रवाई में आईडीएफ के पांच हजार सैनिकों में से एक तिहाई सैनिकों के घायल होने और एक तिहाई सैनिकों के स्थायी तौर पर अपंग हो जाने का भी दावा किया गया है.
इजराइली एजेंसी सिनबेट के पूर्व अधिकारी Eric Berbing ने भी इजराइली मीडिया में लिखे अपने लेख में माना है कि गाजा में हमास के लड़ाके गुरिल्ला वॉर के जरिए इजराइली सैनिकों पर घातक हमला कर रहे हैं. उस इलाके के चप्पे-चप्पे से वाकिफ हमास के लड़ाके मरने से नहीं डर रहे हैं. एरिक बेरबिंग के मुताबिक इजराइली सरकार अपने लोगों से लड़ाई के बारे में सही बातें नहीं बता रही है.
24 दिसंबर को प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की अगुवाई में हुई वाॅर कैबिनेट की बैठक में भी बड़ी संख्या में इजरायली सैनिकों के मारे जाने पर चर्चा हुई. वाँर कैबिनेट में मौजूद कई मंत्रियों ने कैबिनेट की बैठक में IDF चीफ के पेश होने की मांग की और ग्राउंड ऑपरेशन को लेकर पूरी सच्चाई पेश करने के लिए कहा गया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved