img-fluid

दिग्गज की किस्मत रूठी, टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद को झटका, अय्यर भी निराश

January 12, 2024

नई दिल्ली: टीम इंडिया में वापसी की कोशिश में जुटे अजिंक्य रहाणे की किस्मत रूठ गई है. रणजी ट्रॉफी 2024 में मुंबई की कप्तानी कर रहे रहाणे आंध्र के खिलाफ खाता भी नहीं खोल सके. उधर, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रन के लिए तरसने वाले श्रेयस अय्यर भी रणजी मैच में मिले मौके का फायदा नहीं उठा पाए.

मुंबई और आंध्र के बीच खेले जा रहे रणजी मुकाबले में दो खिलाड़ियों अजिंक्य रहाणे और श्रेयस अय्यर पर क्रिकेटप्रेमियों से लेकर चयनकर्ताओं की नजर लगी हुई है. रहाणे इस मौके का फायदा उठा सकते थे, लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे खाता भी नहीं खोल सके. अजिंक्य रहाणे का यह मौजूदा रणजी सीजन का दूसरा मैच था. उनका पहला मैच बिहार के खिलाफ था, लेकिन वे उसमें नहीं खेले थे.


इसी मैच में श्रेयस अय्यर भी खेल रहे हैं. पांचवें नंबर पर बैटिंग कर रहे श्रेयस अय्यर ने मैच में अच्छी शुरुआत की, लेकिन अपनी पारी को बड़ी नहीं बना पाए. श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए. खास बात यह कि उन्होंने ये 48 रन 48 गेंदों पर ही बनाए. यानी उनका स्ट्राइक रेट 100 रहा. हालांकि, यह निश्चित रूप से कहा जा सकता है कि श्रेयस अय्यर अपने इस प्रदर्शन से निराश हुए होंगे.

इस महीने के आखिरी सप्ताह से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज होनी है. श्रेयस अय्यर के पास मौका था कि वे शतक लगाकर या बड़ी पारी खेलकर अपनी फॉर्म का सबूत दें लेकिन वे ऐसा नहीं कर पाए. श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे दोनों को ही नीतिश रेड्डी ने आउट किया.

Share:

PM मोदी ने अटल सेतु का किया उद्घाटन, समंदर पर बना है देश का सबसे लंबा पुल

Fri Jan 12 , 2024
मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समंदर पर बने देश के सबसे लंबे पुल अटल सेतु का उद्घाटन कर दिया है। यह पुल मुंबई और नवी मुंबई को बीच सफर को आसान बनाएगा। लोगों को लंबे जाम से छुटकारा मिलेगा साथ ही इस पुल से घंटों का सफर अब मिनटों में पूरा किया जा सकेगा। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved