नई दिल्ली। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को में अति महत्वपूर्ण माना गया है। सूर्य ग्रहण की स्थिति एक बार फिर बनने जा रही है। इसी कड़ी में अभी साल का आखिरी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण (Solar Eclipse) लगने वाला है। पंचांगों के मुताबिक, इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण 04 दिसंबर 2021 को लगेगा।
बता दें कि साल के आखिरी माह यानि 4 दिसंबर को अमावस्या यानी मार्गशीष मास की कृष्ण पक्ष तिथि है। इस बार इस सूर्यग्रहण का प्रभाव दक्षिण अफ्रीका, अंटार्कटिका, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका और अटलांटिक के दक्षिणी भाग पर सबसे ज्यादा देखने को मिल सकता है।
वैसे भी ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, सूर्य ग्रहण एक खगोलीय घटना है। सूर्य ग्रहण जब भी लगता है उसका असर खासतौर पर राशियों पर पड़ता है। इस बार भी सूर्यग्रहण का असर सभी राशियों पर दिखाई देगा किसी पर नकारात्मक तो किसी पर सकारात्मक।
बताया जाता है कि जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच से गुजरता है, जिससे पृथ्वी पर सूर्य की छवि पूरी तरह या आंशिक रूप से अस्पष्ट हो जाती है।
बताते चलें, इस साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण शुक्रवार 19 नवंबर, 2021 को लगने वाला है. यह आंशिक चंद्र ग्रहण होगा और लगभग छह घंटे तक चलेगा.