• img-fluid

    31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा 17वीं लोकसभा का आखिरी सत्र – केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी

  • January 12, 2024


    नई दिल्ली । केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी (Union Parliamentary Affairs Minister Pralhad Joshi) ने बताया कि सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र (The Last Session of 17th Lok Sabha) 31 जनवरी से 9 फरवरी तक (From January 31 to February 9) चलेगा (Will Run) । उन्होंने बताया कि सत्र के दौरान संसद में राष्ट्रपति का अभिभाषण होगा और 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी।


    जोशी ने संसद के आगामी सत्र की तारीखों और एजेंडे को लेकर आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए शुक्रवार को अंतरिम बजट सत्र 2024 के हैशटैग के साथ एक्स पर पोस्ट कर बताया, “सत्रहवीं लोकसभा का आखिरी सत्र 31 जनवरी से 9 फरवरी तक चलेगा। संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण से सत्र शुरू होगा। 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी।”
    आपको बता दें कि, मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के अंतिम बजट सत्र की शुरुआत, 31 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के अभिभाषण से होगी। राष्ट्रपति दोनों सदनों-लोक सभा और राज्य सभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। 31 जनवरी को ही सरकार संसद में आर्थिक सर्वेक्षण भी पेश करेगी।

    बजट सत्र के दूसरे दिन, 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अंतरिम केंद्रीय बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का अंतिम बजट होगा और इसके बाद सरकार को जनादेश लेने के लिए लोकसभा चुनाव के मैदान में उतरना है, इसलिए, यह बताया जा रहा है कि इस अंतरिम बजट में मोदी सरकार महिलाओं, किसानों, युवाओं और देश के गरीबों के लिए कुछ महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा कर सकती है अथवा पहले से चलाई जा रही योजनाओं की राशि में बढ़ोतरी का भी ऐलान कर सकती है। बताया जा रहा है कि सरकार किसानों को दी जा रही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि को बढ़ाने की घोषणा सहित कई बड़े ऐलान भी अंतरिम बजट में कर सकती है।

    मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के इस अंतिम बजट, जिसे अंतरिम केंद्रीय बजट कहा जाएगा, में सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार उनकी प्रिय चार जातियों, गरीबों, किसानों, महिलाओं और युवाओं, पर खास फोकस करेगी। इस अंतरिम बजट को ‘ज्ञान’ अर्थात जी.वाई.ए.एन. फॉर्मूला के तहत तैयार किया जा रहा है। भाजपा के लिए इस ‘ज्ञान’ यानी जी.वाई.ए.एन.फॉर्मूले का अर्थ है – गरीब, युवा, अन्नदाता (किसान ) और नारी ( महिला)।

    Share:

    चिन्हित जघन्य गंभीर आपराधिक प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न

    Fri Jan 12 , 2024
    इंदौर। कलेक्टर आशीष सिंह ( Collector Ashish Singh) की अध्यक्षता में कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आज चिन्हित जघन्य गंभीर आपराधिक प्रकरणों (Identified heinous serious criminal cases) की समीक्षा बैठक (review meeting) आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक, लोक अभियोजन अधिकारी तथा अन्य शासकीय अधिवक्ता उपस्थित रहे। कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर के चिन्हित […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved