श्योपुर। मध्यप्रदेश के श्योपुर में उस समय मातम खुशी में तब्दील हो गई, जब जिस व्यक्ति को मृत समझकर परिवार ने अंतिम संस्कार किया वह शाम को जिंदा लौट आया। घटना बड़ौदा के माताजी मोहल्ले की है। पुल दरवाजा श्मशान घाट के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस को मिला था। पुलिस ने मृतक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी, ताकि उसकी शिनाख्त हो सके। वायरल तस्वीर को देखकर बंटी शर्मा ने मृतक को 4-5 दिन से गायब अपना भाई दिलीप शुक्ला बताया और उसका अंतिम संस्कार कर दिया, लेकिन शाम को दिलीप घर लौट आया तो परिवार खुश हो गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved