इन्दौर। नामांकन फार्म भरने में दो दिन शेष हैं और भाजपा-कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशियों की सूची अभी तक जारी नहीं हुई है। कांग्रेस का दावा है कि आज पहली सूची जारी कर दी जाएगी, जिसमें आधे से ज्यादा नाम है तो भाजपा की दोपहर से शुरू होने वाली बैठक के बाद नामों पर मंथन होगा और देर रात तक पार्षद प्रत्याशियों की सूची पर निर्णय लिया जा सकता है। परसों नामांकन जमा करने की आखिरी तारीख है।
भाजपा की कल हुई बैठक में सार्वजनिक तौर पर पार्षद प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा हुई है। सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में केवल भोपाल से जो आदेश मिले हैं, उसको लेकर सभी हारे-जीते विधायक और सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की गई। संभागीय चयन समिति के पास जो पैनल पहुंची है, उसमें से ही प्रत्याशी के नाम का निर्णय लिया जाना है।
हालांकि कल भाजपा की बैठक बेनतीजा साबित हुई, लेकिन दावा किया जा रहा है कि आज दोपहर एक बजे से सभी विधानसभा के हारे-जीते विधायकों से वन टू वन चर्चा की जाएगी और जो नाम पैनल में आए हैं, उस पर निर्णय लिया जाएगा। बैठक में वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री तुलसी सिलावट भी शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि आज रात तक सूची जारी हो सकती है, लेकिन अगर कुछ नामों पर सहमति नहीं बनी तो इसे दो भागों में भी जारी किया जा सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस ने आधे से ज्यादा वार्डों में सिंगल नाम तैयार कर लिए हैं। आज दोपहर वरिष्ठ नेताओं की बैठक के बाद एक सूची जारी होने की संभावना है। सूत्रों का कहना है कि यह वे नाम हैं, जो जिताऊ हैं और जिन्हें पहली बार में तय कर लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved