इंदौर। करोड़ों की जमीनों के घोटाले के मामले में रिमांड पर चल रहे भूमाफिया अरुण डागरिया से कल देर रात तक लसूडिय़ा पुलिस ने पूछताछ की। इसमें पता चला कि 1996 में उसने कैलोदहाला स्थित सैटेलाइट जंक्शन में प्लाट काटकर बेचे थे और उनकी रजिस्ट्री भी कर दी थी, लेकिन कब्जा नहीं दिया था। वहां अभी किसानों द्वारा खेती की जा रही है। कल जांच अधिकारी डीके भरकम आरोपी को लेकर मौके पर पहुंचे थे। यहां पर आठ प्लाटधारकों ने कब्जा नहीं दिए जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। 24 वर्ष बाद अब लोगों को न्याय की उम्मीद है। डागरिया ने कालोनी काटते समय स्विमिंग पूल, क्लब हाउस, गाार्डन व अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने का सब्जबाग दिखाया था। इसके अलावा लसूडिय़ा मोरी स्थित प्रिंसेस एस्टेट कालोनी में भी धांधली सामने आई है। यहां डागरिया ने प्लाट तो काटे थे, लेकिन विकास नहीं किया। पूरी कालोनी खंडहर पड़ी है। इस कालोनी के मामले में पुलिस ने दो अलग-अलग मामले दर्ज किए हैं। एक में 12 शिकायतें हुई हैं और दूसरे में 11 शिकायती आवेदन पुलिस को मिले थे। पुलिस ने यहां एक प्लाटधारक गोविंद शर्मा की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved