img-fluid

पीडि़त लोगों की जमीन भू-माफियाओं को बेची

July 29, 2023

  • महिला डाक्टर ने भाई के खिलाफ कमिश्नर से की शिकायत

इंदौर। प्रशासक की नियुक्ति होने के बाद भी गृह निर्माण संस्था की जमीन बेचने के मामले की शिकायत करने वाली महिला डॉक्टर को भाई की ओर से धमकियां मिल रही हैं। उसने पुलिस कमिश्नर से शिकायत करते हुए बताया कि भाई भू-माफियाओं के साथ मिलकर मूसाखेड़ी में मयूर नगर गृह निर्माण संस्था मर्यादित की जमीन बेच रहा है।

डॉ. शाहिन शेख निवासी खजराना ने पुलिस के सभी विभागों से लेकर कलेक्टर, सहकारिता विभाग के उपायुक्त, मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक शिकायत की है कि भाई शेख मेहबूब पिता की गृह निर्माण संस्था के पात्र लोगों के प्लाट दूसरे भू-माफियाओं को फर्जी तरीके से बेच रहा है। शाहिन शेख के 75 वर्षीय पिता शेख मुश्ताक मूसाखेड़ी में मयूर नगर गृह निर्माण संस्था के पूर्व अध्यक्ष थे। संस्था द्वारा क्रय की गई भूमि में संस्था के 450 सदस्यों को प्लाट देना था, लेकिन कुछ सदस्यों ने शेख मुश्ताक के खिलाफ प्लाट नहीं देने की पुलिस को शिकायत की थी, जिसके बाद उस पर 2019 में एफआईआर दर्ज होने के बाद उसे पुलिस ने जेल पहुंचा दिया था।

प्रसाशन द्वारा की गई कार्रवाई में उसका घर भी तोड़ा था। तब से वह जेल में ही है। वहीं संस्था को लेकर कार्यालय उपायुक्त सहकारिता विभाग द्वारा 2019 में संस्था को भंग करते हुए सहकारिता निरीक्षक को संस्था का प्रशासक नियुक्त किया गया था। इसके बावजूद भाई शेख महबूब निवासी स्कीम नंबर 94 और पार्टनर महेंद्र कल्सी ने सर्वे नंबर 443/ 2 की जमीन का खुद को मालिक बताते हुए 2022 मेंं पुनीत और यश नामक व्यक्ति को बेचकर प्रतिफल के रूप में एक करोड़ से अधिक की राशि ले ली। हालांकि खरीदारों ने राजस्व न्यायालय जूनी इंदौर में नामातंरण का जो प्रकरण लगाया था वह निरस्त हो गया, लेकिन इसमें अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।

Share:

पंचायत चुनाव में विरोध का बदला! घर से बाहर निकालकर पीट-पीटकर युवक की हत्या

Sat Jul 29 , 2023
नदिया: पश्चिम बंगाल के चुनाव के बाद भी हिंसा का कहर जारी है. नदिया जिले में कथित तौर पर एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन करने पर एक व्यक्ति को उसके घर से खींचकर पीट-पीटकर मार डाला गया. मृतक का नाम खबीर शेख (48) है. नादिया के नकाशीपारा बीरपुर में घटना को लेकर इलाके में काफी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved