भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

भू माफिया विजयवर्गीय परिजनों के सहोग से प्लॉट के नाम पर लगाता था चपत

  • अब तक करीब 250 फरियादी पुलिस के संपर्क में आए
  • पत्नी व अन्य सहयोगियों को भी आरोपी बनाएगी पुलिस

भोपाल। बिना जमीन के ही पंचवटी फेस-3 के नाम से काल्पनिक कॉलोनी विकसित करने का झांसा देकर ढाई सौ लोगों से 20 करोड़ से अधिक की राशि हड़पने वाला शातिर भू-माफि या रमाकांत विजयवर्गीय कोहेफि जा पुलिस के पास रिमांड पर है। उसकी रिमांड अवधि पांच अगस्त को समाप्त हो रही है, वहीं उसकी गिरफ्तारी के बाद उसकी ठगी का शिकार हुए लोगों का थाने पहुंचना जारी है। पुलिस के पास करीब ढाई सौ लोगों से ठगी की जानकारी पहुचं चुकी है। हालांकि अभी तक तीन दिन में आठ मामले ही दर्ज हुए हैं। ज्ञात हो कि पुलिस में मामला दर्ज नहीं होने के कारण ठगी का शिकार हुए लोगों ने भोपाल जिला अदालत में आवेदन लगाया था। न्यायालय ने सभी फ रियादियों के मामलों की जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश भोपाल जिला न्यायालय ने दिए थे। इसके बाद पुलिस मामले को गंभीरता से लिया है।
कोहेफि जा थाना प्रभारी अनिल वाजपेयी ने बताया कि आरोपी रमाकांत विजयवर्गीय पांच अगस्त की रिमांड पर है। दो दिन में आठ फरियादियों के बयान दर्ज करने के बाद मामला दर्ज किया गया है। हर फ रियादी को प्लॉट के नाम पर औसतन 15 से 17 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। इधर रमाकांत विजयवर्गीय की गिरफ्तारी की सूचना जैसे ही फ रियादियों को चल रहा है, वे कोहेफि जा थाना पुलिस से संपर्क कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि आने वाले दिनों में और कई मामले दर्ज होने वाले हैं। फ रियादियों को ठगी से संबंधित दस्तावेज के साथ बयान दर्ज कराने को कहा जा रहा है। कई लोगों ने बयान दर्ज भी करा दिए हैं। जैसे-जैसे पड़ताल पूरी होती जा रही है, उसके खिलाफ मामले दर्ज किए जा रहे हैं। कल रात में भी चार मामले दर्ज किए गए हैं, जिनमें एमए सिद्दीकी, आरती तोमर और साधना की तरफ से केस दर्ज किया गया। आरोपी ने इन लोगों से 17 लाख से ज्यादा की ठगी की थी। इसी प्रकार दूसरा मामला पूजा गुप्ता, सैयद अजहर अली और राजू खरे की रिपोर्ट पर दर्ज हुआ। उनसे 21 लाख रुपय से ज्यादा की रकम ठगी गई। तीसरा केस हरीश नागवानी, सपना आसुदानी और सरिता मिहानी की तरफ से दर्ज हुआ। इन लोगों से 22 लाख रुपये से अधिक रुपये ठगे गए। चौथा प्रकरण सरला श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर दर्ज किया गया है।

Share:

Next Post

फरार हत्या के आरोपी की तलाश में सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही पुलिस

Tue Aug 4 , 2020
भोपाल। हमीदिया अस्पताल के कोरोना वार्ड से दो दिन पहले फरार हुए हत्या के आरोपी को पुलिस नहीं तलाश सकी है। आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश में कोहेफिजा पुलिस उसकी तलाश सीसीटीवी कैमरों के फु टेज से कर रही है। इसके अलावा पुलिस उसकी तलाश में सीहोर, विदिशा और रायसेन में संभावित ठिकानों पर छापेमार […]