img-fluid

28 जुलाई तक तो जेल में ही रहेगा भूमाफिया मद्दा

July 15, 2023

इंदौर (Indore)। क्राइम ब्रांच द्वारा दर्ज की गई एफआईआर के चलते पिछले दिनों चर्चित और शातिर भूमाफिया दिलीप सिसौदिया उर्फ दीपक मद्दा गिरफ्तार हुआ था और वह तब से ही जेल में बंद है। कुछ समय पूर्व ईडी ने जेल से रिमांड पर लेकर उससे पूछताछ भी की थी। अब 28 जुलाई तक उसकी ज्युडिशली रिमांड की अवधि और बढ़ गई है, यानी तब तक तो वह जेल में ही रहेगा।

एक दर्जन से ज्यादा गृह निर्माण संस्थाओं की जमीनों का लूटेरा और अन्य माफियाओं के साथ सांठगांठ कर हजारों करोड़ की जमीनों के घोटालेबाज दीपक मद्दा के खिलाफ ईडी ने भी पिछले दिनों कार्रवाई की और उसे पूछताछ के लिए रिमांड पर भी लिया। अभी कल 14 जुलाई को रिमांड अवधि खत्म होने पर मद्दे को ईडी ने वर्चुअली स्पेशल कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने जेल अवधि बढ़ाने के आवेदन को स्वीकार कर लिया और 28 जुलाई तक ज्युडिशियली रिमांड बढ़ा दी। यानी तब तक मद्दा जेल में रहेगा।


हालांकि जमानत के प्रयास उसके द्वारा लगातार किए जा रहे हैं। दूसरी तरफ ईडी के एक अधिकारी का तबादला भी हो गया, जिस पर यह भी आरोप लगे कि उसने कुछ भूमाफियाओं और अन्य रसूखदारों की मदद भी की। अब ईडी में मोहित जांगीड़ नामक नए अफसर की नियुक्ति हो गई और उन्होंने कार्यभार भी संभाल लिया है। मद्दे के साथ अन्य भूमाफियाओं की भी ईडी द्वारा जांच की जा रही है।

Share:

सोमवार को मनायी जाएगी हरियाली अमावस्या, जानिए इसकी पूजा-विधि

Sat Jul 15 , 2023
नई दिल्‍ली (New Delhi) । सोमवार, 17 जुलाई 2023 को सावन (Monsoon) की हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) मनाई जाएगी। इस दिन पितरों की शांति, श्राद्ध कर्म, पवित्र नदी में स्नान और दान करने का विशेष महत्व है। इससे जातक को पितृ दोष (Pitra Dosha), कालसर्प दोष (Kalsarpa Dosha) और शनि दोष (Shani Dosha) से मुक्ति […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved