जबलपुर। एक सप्ताह से शहर में भू-माफिया को लेकर एक विशेष संप्रदाय के लोग आक्रोशित हैं। आधा दर्जन से अधिक ज्ञापन, आंदोलन और बार-बार प्रशासन को चेताने के बाद भी भू-माफिया पर प्रशासन मेहरबान होता दिख रहा है। सूत्रों के अनुसार जबसे मामला प्रकाश में आया है। सोशल मीडिया व शहर में आक्रोश की लहर देखी जा रही है। विश्व हिन्दू परिषद, धर्म सेना, बजरंग दल, हिन्दू सेवा परिषद सहित अन्य संगठनों द्वारा प्रशासन के अधिकारियों को ज्ञापन देकर बार-बार चेताया है कि भू-माफिया किन कृत्यों में शामिल है। जिसको लेकर गत दिवस भी दो बड़े आंदोलन भी देखने को मिले। धर्म सेना के पदाधिकारी तो मामले को लेकर प्रभारी मंत्री से भी मिले थे। जिसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों की प्रभारी मंत्री ने जमकर क्लास ली थी। बावजूद इसके अभी तक प्रशासनिक अमला बार-बार जानकारियां जुटाने की बात कहकर मामले से पल्ला झाड़ते नजर आ रहा है। सोचने वाली बात है कि ऐसी कौन से मेहरबानी है जो प्रशासनिक अधिकारियों को भू-माफिया के गिरेबान में हाथ डालने से रोक रही है।
सोशल मीडिया पर चला ट्रेंड
भले मामले को नेता, अधिकारी और तथाकथित लोग दबा रहे हों पर आमजन का गुस्सा सोशल मीडिया पर जमकर निकल रहा है। और भू-माफिया के विरोध में लोग हैसटैग एनएसए का ट्रैंड चला रहे हैं। और यह हैसटैग जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सभी की यही मांग है कि जब प्रशासन भू-माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है तो इस भू-माफिया को क्यों और कौन बचा रहा है? मामले के संबंध में कलेक्टर कर्मवीर शर्मा से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन नहीं उठा।
सामने आ रहा नेताओं और अधिकारियों से याराना
सूत्रों के अनुसार भू माफिया मामले को दबाने के लिए कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ भाजपा नेताओं के दरबाजे भी खटखटा रहा है। जानकारी यह भी सामने आई है कि अधारताल संभाग का एक प्रशासनिक अधिकारी पूरे मामले में भू माफिया की सारी जानकारियां दबा रखा बैठा है। पूर्व मंत्री के अलावा शहर के एक तत्कालीन विधायक भी हसन के संपर्क में हैं। जो कि मामले को हर तरह से सलटाने में जुटे हुए हैं।
कोई भी भू-माफिया अगर अवैधानिक तरीके से कब्जा कर रहा है तो तत्काल ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बशर्ते लोग सामने आकर ऐसे लोगों की शिकायत करें। पुलिस द्वारा उनको जरूर न्याय दिलाया जाएगा।
उमेश जोगा, पुलिस महानिरीक्षक जबलपुर रेंज
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved