img-fluid

‘इतने कम समय में राजनीति के शिखर पर पहुंच गया चिराग’, LJP नेता ने जारी की रामविलास की लिखी चिट्ठी

June 21, 2021

नई दिल्‍ली। बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी के भीतर मचा सियासी संग्राम अभी तक खत्म नहीं हुआ है. पशुपति पारस के साथ अन्य सभी सांसदों ने मिलकर पार्टी पर कब्जा कर लिया है, वहीं चिराग पासवान अब अकेले हो गए हैं और वर्चस्व की जंग लड़ रहे हैं. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के युवा नेता और चिराग पासवान के दोस्त सौरभ पांडेय ने एक चिट्ठी जारी की है.

सौरभ पांडेय ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लेटर जारी किया है, उन्होंने लिखा है कि ये रामविलास पासवान द्वारा लिखा गई चिट्ठी है, जो उन्होंने 1 जनवरी 2020 को लिखी थी. चिट्ठी में राजनीतिक हालात पर चिंतन और चिराग पासवान की मेहनत की तारीफ की गई थी और दोनों को आगे बढ़कर पार्टी के लिए काम करने के लिए कहा गया था.

सौरभ पांडेय ने रामविलास पासवान द्वारा लिखी जो चिट्ठी जारी की है, उसमें लिखा है, ‘तुम लोगों के सहयोग से चिराग सांसद, राष्ट्रीय अध्यक्ष और सदन में नेता है. देश के बड़े लोगों में चिराग का स्थान है, 2013 में चिराग राजनीति में आया और कम वक्त में शिखर पर पहुंच गया.’

आगे चिट्ठी में लिखा गया है, ‘तुम दोनों ने पिछले कुछ सालों में काफी मेहनत की है, उसी का ये परिणाम है. लेकिन, सौरभ मंजिल अभी दूर है, दो लक्ष्य हैं पहला बिहार और फिर देश.’’

सौरभ पांडेय ने ये लेटर जारी करते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ‘जिसने मेहनत देखी है अब वो हैं नहीं , जिसने पार्टी को आगे बढ़ाने की ज़िद्द देखी है अब वो हैं नहीं. आइए हम सब चिराग के नेतृत्व में चलें. आपको बता दें कि सौरभ पांडेय चिराग पासवान के करीबी दोस्त हैं और पार्टी की रणनीति में उनकी अहम भूमिका मानी जाती है.

हाल ही में लोजपा में जो लगातार हुआ है, उससे चिराग पासवान बैकफुट पर हैं. चिराग पासवान खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बता रहे हैं, जबकि पशुपति पारस खुद को अध्यक्ष और सदन का नेता घोषित कर चुके हैं. ऐसे में पार्टी में जारी ये जंग कहां तक पहुंचेगी, उसपर हर किसी की नज़रें टिकी हैं.

Share:

रईसी की जीत पर इस्राइल खफा है ही

Mon Jun 21 , 2021
डॉ. वेदप्रताप वैदिक ईरान के राष्ट्रपति के चुनाव में इब्राहिम रईसी के जीतने पर वे सब लोग बहुत खुश हैं, जो ईरान में अपने आपको कट्टर राष्ट्रवादी कहते हैं। ईरान अपने आप को लाख इस्लामी राष्ट्र कहे लेकिन दुनिया के ज्यादातर इस्लामी राष्ट्रों से उसके संबंध सहज नहीं हैं। रईसी की जीत पर इस्राइल खफा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved