• img-fluid

    थाने की महिला डेस्क होगी अपडेट

    October 20, 2020

    • अपराधियों पर नकेल कसना पहला काम: एसडीओपी अंतिमा

    संत नगर। उपनगर अनुभाग अंतर्गत आने वाले बैरागढ़ ,खजूरी ,परवलिया थाना क्षेत्र मे चिन्हित अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों पर सतत निगरानी रखी जा रही है और जुआ सट्टा अवैध शराब माफिया पर कानून की नकेल कसी जा रही है। यह बात एक अनौपचारिक चर्चा में बैरागढ़ अनु विभाग में नव पदस्थ महिला एसडीओपी अंतिमा समाधिया ने कही। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर जुआ सट्टा खेलने वालों व शराब माफिया तथा लूट चोरी व अन्य गंभीर अपराधों में संलिप्त लोगों के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जा रही है। वर्षो से फरार वारंटियो की भी धरपकड़ की जा रही है। एक सप्ताह के दौरान बैरागढ़ क्षेत्र से करीब 52 जुआरी -सटोरियों को जुआ व सट्टा खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जुए सट्टे की सूचना को वह गुप्त रखकर खुद ही तस्दीक कर अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को स्पाट पर ले जाकर छापामार कार्रवाई कर रही है। वर्ष 2015 पीएससी बेच की अंतिमा समाधिया भोपाल क्राइम ब्रांच में भी दो माह डीएसपी बतौर पदस्त रही हैं जिस कारण उन्हें मोबाइल आईडी पर क्रिकेट सट्टा खेलने वालों को पकडऩे का भी अच्छा अनुभव प्राप्त है। उन्होंने चर्चा के दौरान यह भी बताया कि बैरागढ़ थाना में महिला डेस्क को अपडेट किया जाएगा। किसी फरियादी महिला को इंसाफ पाने में परेशानी नहीं हो इसके लिए मैं खुद मानिटरिंग करूंगी।

    Share:

    एसपी ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

    Tue Oct 20 , 2020
    संत नगर। उपनगर में सोमवार की शाम को पुलिस अधीक्षक (उत्तर )मुकेश श्रीवास्तव ने यहां की दुर्गा झांकी का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया उन्होंने झांकी आयोजकों से कहा कि वे कोविड-19 शासन के निर्देशों का पालन करते हुए माता दुर्गा जी के दर्शन करने वालों को सोशल डिस्टेंस का पालन […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved