• img-fluid

    MP: मजदूर को खदान में मिला 3.15 कैरेट का हीरा, 10-12 लाख रुपए अनुमानित कीमत

  • June 25, 2022

    पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना (Panna of Madhya Pradesh) में एक मजदूर ने 3.15 कैरेट का हीरा खोद निकाला है। स्थानीय विशेषज्ञों (local experts) के मुताबिक इस हीरे की कीमत 10 से 12 लाख रुपये के आसपास होगी। इसे जल्द ही हीरा कार्यालय नीलामी में शामिल करेगा। जिस मजदूर सुरेंद्रपाल लोधी (Surendrapal Lodhi) ने यह हीरा खोद निकाला है, उनका कहना है कि इस हीरे से मिले पैसे का इस्तेमाल वह अपने बच्चों की पढ़ाई पर करेंगे। उनका यह भी कहना है कि इस पैसे से उनकी आर्थिक दिक्कतें काफी हद तक कम हो जाएंगी। लोधी ने कृष्णा कल्याणपुर में खदान लीज पर ली थी। उसमें ही उन्हें 3.15 कैरेट का यह हीरा मिला है। इसे उन्होंने शुक्रवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है।


    हीरा कार्यालय के अधिकारी ने बताया कि नियमित अंतराल पर हीरों की नीलामी होती है। सरकारी रॉयल्टी घटाने के बाद शेष राशि मजदूर को दे दी जाएगी। पत्रकारों से बातचीत में लोधी ने कहा कि नौ महीने की कड़ी मेहनत के बाद हीरा हाथ लगा है। मैं बेहद खुश हूं। लोधी एक प्रवासी मजदूर है। अन्य लोगों को हीरा खदानों में मिली सफलता को देखकर ही उन्होंने अपनी किस्मत आजमाने का फैसला किया था। पन्ना जिला बुंदेलखंड में है, जहां 12 लाख कैरेट का डायमंड रिजर्व अनुमानित है।

    Share:

    बीपीएससी प्रश्नपत्र वायरल मामले में केंद्राधीक्षक गिरफ्तार

    Sat Jun 25 , 2022
    पटना । बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा (67th Combined (Preliminary) Competitive Examination) के प्रश्नपत्र वायरल होने के मामले में (In Question Paper Viral Case) आर्थिक अपराध इकाई (EOU) की टीम ने गया जिले के एक केंद्राधीक्षक (Central Superintendent) शक्ति कुमार (Shakti Kumar) को गिरफ्तार किया है (Arrested) । […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved