• img-fluid

    बेतवा पर श्रमदान करने पहुंचे शहर के श्रम वीर

    June 01, 2023

     

    • गायत्री परिवार की मातृशक्ति ने जानी बेतवा की पीड़ा, एक ट्रॉली से ज्यादा कचरा और गंदगी जीवनदायिनी के आंचल से निकाली गई
    • सोशल साइट्स पर देखी वेत्रवती की पीड़ा गंदगी से सराबोर

    विदिशा। शहर की लाइफ लाइन जीवनदायिनी मां बेतवा में फैली अपार गंदगी और चारों ओर फैल रही बदबू से पीडि़त शहर की गायत्री परिवार एवं एस ए टी आई के छात्र-छात्राओं ने मुक्ति धाम सेवा समिति के संयुक्त अभियान में बेतवा श्रमदान में भाग लेकर लगभग एक ट्रॉली से ज्यादा प्लास्टिक की पन्निया और गंदगी बेतवा के आंचल से बाहर निकाली। मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे के मुताबिक पिछले कई दिनों से बेतवा के पानी मैं लगातार जल स्तर की कमी हो रही है जिसके कारण भारी गंदगी और नाले से छोड़े जाने वाले पानी के कारण पूरा बेतवा का परिसर भारी गंदगी और बदबूदार हवा से परेशान है। इसी के चलते एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई उसके बाद शहर के गायत्री परिवार के साथ एस ए टीआई के छात्र छात्राओं ने मुक्तिधाम संयुक्त अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर जीवनदायिनी मां वेत्रवती के श्रमदान में भाग लिया। संस्था सचिव मनोज पांडे के मुताबिक इन दिनों बेतवा का संपूर्ण क्षेत्र नदी में हो रही गंदगी के कारण पूरी तरीके से बदबूदार है जिसके कारण लोग बागों को वहां से निकलने में खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।


    गंदगी को रोकने का कार्य भी
    श्री पांडे के मुताबिक सुबह 6:30 से 8:30 तक मुक्तिधाम से चरण तीर्थ को जाने वाले छोटे पुल के नीचे फैली भारी गंदगी को श्रमवीरों द्वारा साफ किया गया। गायत्री परिवार से जुड़ी सुमन भदौरिया ने कहा कि एक मां की पीड़ा एक मैं और एक स्त्री ही समझ सकती है इसलिए आज हम सभी लोग यहां इक_े होकर सफाई अभियान मैं जुटे हुए हैं। हम लोगों ने यह संकल्प भी लिया है कि अब वेत्रवती में दीपदान भी नहीं करेंगे बल्कि दीपों को बाहर घाट पर ही सजा कर नदी में होने वाली गंदगी को रोकने का कार्य भी।

    श्रमदान कार्य में आकर बेतवा की सफाई अभियान में मुक्ति धाम सेवा समिति का सहयोग भी करेंगे
    गायत्री परिवार के मुख्य ट्रस्टी श्रीराम कटिहार ने कहा कि हम प्रत्येक रविवार को यहां श्रमदान कार्य में आकर बेतवा की सफाई अभियान में मुक्ति धाम सेवा समिति का सहयोग भी करेंगे। कार्यक्रम के दौरान मुक्ति धाम सेवा समिति के सचिव मनोज पांडे एस ए टी आई के प्रोफेसर मुकेश आजाद सुमन भदोरिया श्रीराम कटिहार मुकेश श्रीवास्तव धन सिंह कुशवाह हरीश बिजवे व्यापार महासंघ के वरिष्ठ मंत्री राजीव जैन गट्टू विमलेश सक्सेना संतोष गुप्ता राकेश प्रजापति दिनेश सक्सेना हरिओम विश्वकर्मा श्रीमती विजय श्रीवास्तव श्रीमती संध्या कपूर सुषमा विश्वकर्मा रजनीश यादव रश्मि द्विवेदी मुक्ता भदोरिया सहित एसएटीआई के सौम्या गुप्ता मुस्कान नंदिता श्रीवास्तव खुशबू अहिरवार गायत्री बालपांडे श्रद्धा निगवले रोहन डोबले अभिषेक साहू लोकेंद्र सिंह चौहान ईशान ताम्रकार सानिल घोष आर्यन ताम्रकार अंशुल सोलंकी स्वास्तिक खरे धर्मेंद्र आदि खास तौर से मौजूद रहे।

    Share:

    कलेक्टर प्रतिभा पाल ने किया कमाल रीवा जिला बना मध्यप्रदेश का नंबर 1 जानिए किसमे!

    Thu Jun 1 , 2023
    रीवा अग्निबाण जिला संवाददाता शिवम् पाठक। रीवा वासियों के लिए खुशखबरी मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत आमजनता से प्राप्त आवेदन पत्रों का निराकरण किया गया रीवा जिले में जनसेवा अभियान के दौरान सीमांकन अविवादित नामांतरण तथा अविवादित बंटवारे के निराकरण के विशेष अभियान चलाए गए। रीवा जिले में अविवादित नामांतरण के कुल 17156 प्रकरण दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved