पुलिस के खौफ से इंदौर की ओर भागे अपराधी, मनोहर वर्मा को छोड़ ज्यादातर गिरफ्त में
इंदौर। भाजपा नेता गोपीकृष्ण नेमा के घर हमला करने वाले बदमाश अनमोल संधू, करण राणा, सुदर्शन सोलंकी और अन्य को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि जो सुदर्शन हमले के दौरान सीसीटीवी फुटेजों में चाकू लहराते हुए नजर आ रहा था वह फरारी के दौरान पुलिस से इतना खौफजदा हो गया था कि महेश्वर घाट पर भेष बदलकर साधुओं की लाइन में खड़ा होकर मांगकर रोटी खाने पर मजबूर हो गया था।
एएसपी राजेश व्यास और थाना प्रभारी पवन सिंघल का फरार आरोपियों के घरवालों पर दबाव बनाना काम आया और कल अनमोल संधू एमआईजी गुरुद्वारे के पास से तो सुदर्शन सोलंकी, सुचिन सोलंकी, गज्जू इंगले और करण राणा गिरफ्तार हो गए। करण और अनमोल पर रासुका की कार्रावाई की गई है। बताया जा रहा है कि सुदर्शन मनोहर वर्मा का रिश्तेदार है। वह घटना वाले दिन नेमा के घर पर चाकू लहराते हुए सीसीटीवी फुटेज में आया। वारदात के बाद वह महेश्वर घाट पर फरारी काट रहा था। यहां उसे पुलिस का इतना खौफ था कि साधुओं के बीच रहने लगा। जो लोग साधुओं को खाने-पीने का सामान देकर जाते उसी लाइन में लगकर वह भी सामान ले लेता था और अपने दिन काट रहा था। लेकिन वह इंदौर की ओर आया और पुलिस ने उसे चाकू के साथ गिरफ्तार किया। गज्जू के भी पुराने आपराधिक मामले पुलिस के सामने आए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved