img-fluid

भाई-बहन की हत्या कर हत्यारा पहुंचा थाने, बोला- मर्डर करके आया हूं, मचा हड़कंप

May 05, 2022


जयपुर: जयपुर में दो भाई- बहन की निर्दयतापूर्वक उनके ही मकान में हत्या (Brutal murder) कर दी गई. दोनों के शव उनके घर में लहुलुहान हालत में पड़े मिले हैं. वारदात के बाद हत्यारे ने खुद पुलिस थाने में जाकर सरेंडर (Surrender) कर दिया. उसने पुलिस को बोला कि भाई बहन को मार दिया है. यह सुनकर थाने में हड़कंप में मच गया और पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची.

पुलिस ने शवों को कब्जे में ले लिया है. हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं डबल मर्डर की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई और घटनास्थल पर भारी संख्या में लोगों का जमावड़ा लग गया. पुलिस मौके पर कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है.

पुलिस के अनुसार वारदात जयपुर के सदर थाना इलाके में स्थित हसनपुरा में हुई है. हसनपुरा के महरों के मोहल्ले में एक मकान में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतकों के नाम सोनू और पूनम बताया जा रहा है. ये दोनों भाई बहन थे और ये यहां अपने माता-पिता के साथ किराये के मकान में रहते थे. वारदात के दौरान मृतक भाई बहन के माता पिता काम पर गए हुये थे.


हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद गुरुवार को सुबह हत्यारा खुद ही सदर थाने पहुंच गया. उसने वहां पुलिस को हत्या की जानकारी देते हुये कहा कि भाई बहन को मार दिया है. हत्या की वारदात को अंजाम देने वाला युवक भी उसी मकान में किराये पर रहता है. हत्या के शिकार हुये भाई बहन और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं. हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आ पाई है.

उसके बाद सदर थानाप्रभारी तत्काल मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. मौके पर दोनों भाई बहन के शव लहूलुहान हालत में एक ही कमरे में पड़े थे. पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया गया है. वहां से साक्ष्य एकत्र किये जा रहे हैं. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

दूसरी तफर जयपुर शहर के ही गलता गेट इलाके में भी आपसी विवाद के बाद हुई चाकूबाजी में एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. यहां पार्क में आपसी विवाद के बाद कुछ युवकों में चाकूबाजी हो गई थी. इसमें आमीन नाम के युवक की हत्या कर दी गई. इस मामले में गलता गेट पुलिस ने चार नामजद आरोपियों समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में जुटी है.

Share:

रात को लेट हो रही उड़ानें बनीं रनवे के काम का रोड़ा

Thu May 5 , 2022
रनवे के टर्नपेड को चौड़ा करने के लिए रात 11 से सुबह 6 बजे तक किया जा रहा है काम, लेकिन रात की उड़ानों के लेट होने के कारण रोजाना काम हो रहा प्रभावित रात की उड़ानों के लेट होने के कारण पिछली40 रातों में से छह रात रनवे पर काम ही नहीं हो पाया, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved