• img-fluid

    30 साल से फरार हत्यारे ने शराब के नशे में खोल दिए कई सारे राज

  • June 18, 2023

    मुंबई (Mumbai)। वैसे तो शराब के सिर्फ नुकसान (only harm of alcohol) ही नुकसान हैं, लेकिन शराब के नुकसान का एक अनोखा मामला महाराष्ट्र (MH) से सामने आया है, जिससे पुलिस (Mumbai Police) को फायदा हो गया। शराब के नशे में अति आत्मविश्वास दिखाना एक व्यक्ति को बहुत भारी पड़ गया। वह शख्स जो बीते तीन दशकों से पुलिस को चकमा दे रहा था, आखिरकार पकड़ा गया। नशे में उसने दोहरे हत्याकांड और डकैती के सालों पुराने मामले का खुलासा कर दिया। बात अक्टूबर, 1993 की है। अविनाश पवार और दो अन्य लोगों ने लोनावला में एक घर को लूटने के दौरान 55 वर्षीय व्यक्ति और उसकी 50 वर्षीय पत्नी की हत्या कर दी थी। इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया था। मगर, पवार उसी समय से फरार चल रहा था!



    दरअसल, पिछले तीस सालों से फरार दोहरे हत्या के एक आरोपी ने खुद ही पुलिस के सामने शुक्रवार को अपना भेद खोल दिया। कहानी 30 साल पुरानी सन् 1993 की है। आरोपी अविनाश पवार (49) उस वक्त 19 साल का था। अविनाश की बेकरी के बगल में एक बुजुर्ग दंपती का घर था। एक दिन आरोपी ने दो लोगों के साथ मिलकर बुजुर्ग के घर को लूटने की योजना बनाई। रात में तीनों चोरी करने घर में घुसे लेकिन इस दौरान बुजुर्ग दंपती ने उन्हें देख लिया, जिससे दोनों पक्षों के बीच छीना-झपटी शुरू हो गई। इस वजह से अविनाश ने दोनों बुजुर्ग को चाकू मार दिया, जिससे बुजुर्ग दंपती धनराज थकारसी कुरवा (55) और उनकी पत्नी धनलक्ष्मी (50) की मौत हो गई। यह देख तीनों घबरा गए और वहां से भाग गए। जांच के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को तो पकड़ लिया लेकिन अविनाश पुलिस को चकमा देने में सफल हो गया।

    डीसीपी राज तिलक रोशन ने बताया कि आरोपी 1993 से फरार था। अब उसे लगने लगा था कि वह अब पकड़ा नहीं जाएगा। इसलिए अतिआत्मविश्वास और शराब के नशे में उसने पूरी कहानी एक आदमी को बता दी। उस व्यक्ति ने मुंबई क्राइम ब्रांच के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट दया नायक को यह जानकारी दे दी, जिसके बाद पुलिस ने विख्रोली से पवार को गिरफ्तार कर लिया।

    मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी रोशन ने बताया कि हत्या के बाद अविनाश वहां से भागकर सीधा दिल्ली चला गया। पवार ने लोनावला में रह रही अपनी मां को भी वहीं छोड़ दिया। कुछ सालों बाद वह महाराष्ट्र के औरंगाबाद (अब संभाजीनगर) आ गया। यहां उसने अमित पवार के नाम से एक फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया। औरंगाबाद के बाद पवार पिंपरी-चिंचवाढ़ और अहमदनगर में भी छिपकर रहा था। इसी दौरान उसने शादी भी की और अपनी पत्नी के साथ विख्रोली रहने लगा। फर्जी नाम से पवार ने आधार कार्ड भी बनवा लिया था। हत्या के बाद से वह कभी लोनावला नहीं आया, जहां उसकी मां रहती है और न ही वह अपनी मां से दोबारा मिला।

    Share:

    मुंबई में दक्षिणपंथी संगठन ने दी धमकी, कहा- हिंदुओं के इलाके में जमीन दी तो मस्जिद गिरा देंगे

    Sun Jun 18 , 2023
    मुंबई (Mumbai) । दक्षिणपंथी संगठन सकल हिंदू समाज (एसएचएस) ने सिटी एंड इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड (CIDCO) द्वारा मुंबई के उल्वे इलाके में मस्जिद (Mosque) के लिए प्लॉट के आवंटन (plot allotment) का विरोध किया है। प्रदर्शनकारियों ने उनकी मांग को स्वीकार नहीं किए जाने पर आंदोलन तेज करने और मस्जिद को ध्वस्त […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved