• img-fluid

    ‘द केरल स्टोरी’ एक राज्य की कहानी नहीं है, इसमें आतंकी साजिश का खुलासा- PM मोदी

  • May 05, 2023

    नई दिल्ली: कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान अपने जोरों पर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर्नाटक के बल्लारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत जय बजरंग बली के नारे के साथ की. पीएम मोदी ने कांग्रेस को घेरते हुए चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस पैसों के जरिए झूठे नैरेटिव गढ़ रही है. पीएम मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ का भी अपने भाषण में जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म को बैन कर दिया जाए.

    लोगों को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि कांग्रेस आतंकी प्रवृत्तियों से राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. आजकल ‘द केरल स्टोरी’ की खूब चर्चा हो रही है. इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है. कांग्रेस अब इस पर राजनीतिक सौदेबाजी कर रही है. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस की मंशा को समझती है. पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहती है कि इस फिल्म पर बैन लगा दिया जाएगा. लेकिन जनता सब समझ रही है. लोगों को कांग्रेस से सतर्क रहने की जरूरत है.

    कांग्रेस का घोषणापत्र तुष्टिकरण का बंडल
    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस पैसों के बूते झूठे नैरेटिव गढ़ रही है. पिछले कई चुनावों में ऐसे ही झूठे नैरेटिव बनाए गए हैं. झूठे सर्वे के बूते वाहवाही लूटी जा रही है. कांग्रेस ने कर्नाटक में भी यही काम किया है. बीजेपी के घोषणापत्र को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि ये हमारी के लिए घोषणापत्र नहीं, बल्कि वचन पत्र है. इसमें वो सभी चीजें बताई गई हैं, जिनके जरिए कर्नाटक को नंबर-1 बनाया जाएगा. दूसरी ओर, कांग्रेस के घोषणापत्र में सिर्फ झूठे वादे किए गए हैं. ये तालाबंदी और तुष्टिकरण का बंडल है.


    वोट बैंक के चलते आतंक पर नहीं बोलती कांग्रेस
    पीएम मोदी ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि राज्य को नंबर-1 बनाने के लिए कानून व्यवस्था बहुत जरूरी चीज है. इसलिए कर्नाटक को आतंकवाद से मुक्त बनाना भी उतना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बीजेपी आतंकवाद को लेकर कठोर रही है. लेकिन जब भी आतंक पर कार्रवाई हुई है, तब-तब कांग्रेस के पेट में दर्द होने लगा है. पीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि वोट बैंक के चलते वह आतंकवाद पर एक शब्द भी नहीं बोल पाती है. कांग्रेस ने आतंक को पाला-पोषा है.

    एक राज्य की कहानी नहीं है ‘द केरल स्टोरी’
    प्रधानमंत्री मोदी ने ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा कि बम-बंदूक और पिस्तौल की आवाज तो सुनाई देती है. मगर समाज को खोखला करने वाली आतंकी साजिश की कोई भी आवाज सुनाई नहीं देती है. यही वजह है कि कोर्ट तक ने इस मामले पर चिंता जाहिर की है. इस तरह की आतंकी साजिश पर एक फिल्म बनी है ‘द केरला स्टोरी’, जिसकी खूब चर्चा हो रही है.

    पीएम मोदी ने कहा कि केरला स्टोरी सिर्फ एक राज्य में हुई आतंकी साजिशों पर आधारित है. ये सिर्फ एक राज्य की कहानी नहीं है. इसमें बताया गया है कि किस तरह से आतंकी साजिशों को केरल में पाला-पोषा गया, जबकि राज्य की पहचान इसके मेहनती, टैलेंटेड और बुद्धिमान लोग हैं. इस फिल्म में आतंकी साजिश का खुलासा किया गया है.

    कांग्रेस को घेरते हुए उन्होंने कहा कि देश का दुर्भाग्य देखिए कि कांग्रेस आज समाज को तहस-नहस करने वाली इस आतंकी प्रवृत्ति के साथ खड़ी नजर आ रही है. सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि कांग्रेस ने ऐसी आतंकी प्रवृत्ति वालों के साथ पिछले दरवाजे से राजनीतिक सौदेबाजी तक की है.

    Share:

    प्रॉपर्टी डीलिंग से काली कमाई पर लगेगी रोक, सरकार ने बनाया ये नियम

    Fri May 5 , 2023
    नई दिल्ली: देश में कालेधन की रोकथाम के लिए सरकार ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम में कुछ बदलाव किए हैं. जिससे प्रॉपर्टी की खरीद और बिक्री के लिए होने वाली डील के जरिए काली कमाई करने वालों पर लगाम लगाई जा सके. वित्त मंत्रालय अपने ग्राहकों की ओर से फाइनेंशियल लेनदेन करने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, कंपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved