img-fluid

‘द केरल स्टोरी’ सिनेमाघरों के बाद जल्द OTT पर धमाल मचाने को तैयार

May 09, 2023

मुंबई (Mumbai)। फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ (The Kerala Story) इस वक्त काफी चर्चा में है। 5 मई को रिलीज हुई इस फिल्म (movie) को सिनेमाघरों (Theater) में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसलिए जल्द ही यह फिल्म ओटीटी (OTT) पर भी रिलीज होगी।

बता दें कि फिल्म को कई राजनीतिक दलों और धार्मिक संगठनों ने भी फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी, लेकिन फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन 7.5 करोड़, दूसरे दिन करीब 12 करोड़ और तीसरे दिन 16.5 करोड़ रुपये बटोरे। फिल्म ने महज तीन दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 35.75 करोड़ रुपये बटोरे हैं।



सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होने के बाद दर्शक यह जानने के लिए उत्सुक थे कि इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जी5 ने फिल्म के ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं। इसके साथ ही फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के चार से छह हफ्ते बाद ओटीटी पर रिलीज होगी। फिल्म जून के तीसरे सप्ताह में जी5 की पर स्क्रीन पर आएगी। हालांकि, मेकर्स की तरफ से अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है।

इस फिल्म को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद चल रहा है। हाल ही में तमिलनाडु के सिनेमाघरों में इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी गई है। तमिलनाडु मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने फिल्म को रिलीज नहीं करने का फैसला किया। हालांकि, फिल्म सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

Share:

आसान नहीं होगी पूर्वोत्तर से आफस्पा हटाने की चरणबद्ध मुहिम, मणिपुर हिंसा ने दिए कई सबक

Tue May 9 , 2023
इंफाल (Imphal) । मणिपुर में हिंसा (Manipur Violence) के बाद स्थिति सामान्य करने की दिशा में चौतरफा प्रयास चल रहे हैं। लेकिन, हिंसा की घटना ने पूर्वोत्तर में शांति मिशन (peace mission) के सामने कई तरह की चुनौतियां पेश की हैं। हिंसा के बाद मणिपुर सहित पूरे पूर्वोत्तर से आफस्पा हटाने की चरणबद्ध मुहिम की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved