• img-fluid

    The Kashmir files: विवेक अग्निहोत्री बोले ‘भोपाली मतलब समलैंगिक’ दिग्विजय सिंह ने साधा निशाना

  • March 25, 2022

    भोपाल। द कश्मीर फाइल्स के निर्माता विवेक अग्निहोत्री (The Kashmir Files producer Vivek Agnihotri) ने एक नए विवाद को बढ़ावा दे दिया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि आम भोपालवासी खुद को भोपाली कहलवाना नहीं चाहता। भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल से लिया जाता है। इस पर एमपी के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह समेत कई कांग्रेस नेताओं ने अग्निहोत्री पर हमला बोला है। 

    इंटरव्यू के दौरान अग्निहोत्री ने एक सवाल के जवाब में भोपाल की विवादित मिसाल देकर नया बखेड़ा खड़ा कर दिया है। उन्होंने कहा कि मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं पर भोपाली नहीं हूं। भोपाली के मायने अलग होते हैं। अगर किसी के बारे में कहा जाता है कि यह भोपाली है तो उसका मतलब है कि यह होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।


     

    बयान पर भड़के दिग्विजय सिंह

    इस इंटरव्यू का वीडियो वायरल हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह भोपाल के आम निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं, लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”। दिग्विजय सिंह का इशारा संघ के नेताओं पर लगने वाले समलैंगिकता के आरोपों की ओर था।

    मध्य प्रदेश कांग्रेस ने भी हमला बोला

    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री की भोपाल को लेकर जो सोच है, उससे आज मामाजी का हमेशा गाया जाना वाला गाना याद आ रहा है “आदमी हूं, आदमी से प्यार करता हूं” और राघव जी, प्रदीप जोशी से लेकर तमाम भाजपा और आरएसएस के नेता याद आ गए। जो व्यक्ति मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के लोगों को खुलेआम मज़ाक़ उड़ा रहा है , भोपाल की पहचान होमोसेक्सुअल बता रहा है, उसका प्रदेश के मुखिया शाल ओढ़कर, गुलदस्ता देकर सम्मान कर रहे हैं।

    Share:

    इस दिन लॉन्च होने जा रही है Airtel 5G सर्विस, यूजर्स को मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

    Fri Mar 25 , 2022
    नई दिल्ली: दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी एयरटेल ने गुरुवार को घोषणा कि वह देश में अपने हाई-स्पीड 5जी नेटवर्क को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. कंपनी ने यहां अपनी लो लैटेंसी क्षमताओं का प्रदर्शन किया. लो लैटेंसी बहुत ही कम देर में बहुत अधिक मात्रा में डाटा स्ट्रीम करने में मदद करती […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved