• img-fluid

    ‘भोपाली’ वाले बयान पर मुश्किल में The Kashmir Files के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री, थाने में शिकायत

  • March 26, 2022


    भोपाल: फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री अपने एक बयान को लेकर मुसीबत में फंसते नजर आ रहे हैं. डायरेक्टर का एक वीडियो वायरल है जिसमें उन्होंने भोपाली का मतलब होमोसेक्सुअल बताया था. बस इसी बात पर बवाल हो गया है. विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ उनके बयान को लेकर वर्सोवा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है.

    क्या कहा था विवेक अग्निहोत्री ने?
    विवेक अग्निहोत्री का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसमें वे कहते हैं- मैं भोपाल में बड़ा हुआ हूं लेकिन मैं भोपाली नहीं हूं. क्योंकि भोपाली का एक अलग connotation होता है. मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा. किसी भोपाली से पूछना. भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है, नवाबी शौक वाला है’. विवेक अग्निहोत्री का बयान जैसे ही सामने आया वे ट्रोल होने लगे. राजनीतिक गलियारों में भी विवेक अग्निहोत्री के बयान की निंदा होने लगी. कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने डायरेक्टर के बयान की निंदा की.


    दिग्विजय सिंह का विवेक अग्निहोत्री पर तंज
    कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट पर विवेक अग्निहोत्री पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा- विवेक अग्निहोत्री जी यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है. यह आम भोपाल निवासी का नहीं है. मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा. आप कहीं भी रहें “संगत का असर तो होता ही है”.भोपालियों पर दिए गए विवेक अग्निहोत्री के इस बयान पर पूरे देश में हंगामा मचा है. लेकिन अभी तक डायरेक्टर का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है.

    अब तो मामला थाने तक पहुंच गया है. देखना होगा डायरेक्टर अपने विवादित बयान की सफाई में क्या कहते हैं. अब बात करते हैं उनकी हालिया रिलीज फिल्म द कश्मीर फाइल्स की, जिसने पूरे देश में सुनामी मचा रखी है. फिल्म की कमाई का आंकड़ा 200 करोड़ के पार हो चुका है. स्मॉल बजट की इस फिल्म की दमदार कमाई ने सबके होश उड़ाए हैं. मूवी की नॉनस्टॉप कमाई तीसरे हफ्ते भी जारी है.

    Share:

    ऋतू खंडूरी भूषण बनीं उत्तराखंड विधानसभा की पहली महिला स्पीकर

    Sat Mar 26 , 2022
    देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में आज इतिहास बन गया (History is made), जहां ऋतु खंडूरी भूषण (Ritu Khanduri Bhushan) को उत्तराखंड में निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष (Speaker of Uttarakhand Legislative Assembly) घोषित कर दिया गया है। वह पहली महिला स्पीकर (First Woman Speaker) है। प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने इसकी घोषणा की। कांग्रेस ने कोई प्रत्याशी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved