img-fluid

‘The Kapil Sharma Show’ फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार, बदलाव के साथ ऑनएयर होगा शो

May 27, 2021

 

मुंबई। टीवी (TV) के सबसे चर्चित और पसंदीदा शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) के दर्शकों के लिए गुड न्यूज (Good News) है। खबर है कि नए सीजन के साथ यह शो वापसी करने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।

टेली चक्कर की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) फिर दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार हैं। यह शो टीवी पर 21 जुलाई से शुरू होगा। इस बार शो नए फॉर्मेट और नई टीम के साथ लॉन्च किया जाएगा। 

शुरू हो चुकी हैं शूटिंग

रिपोर्ट के अनुसार, कपिल शर्मा ( Kapil Sharma) ने अपनी टीम के साथ 15 मई से शूटिंग भी शुरू कर दी है। नए सीजन में अधिक कलाकारों और लेखकों मौका दिया जाएगा। कपिल के साथ-साथ बाकी के स्टार्स भारती सिंह, कीकू शारदा, सुमोना चक्रवर्ती, चंदन प्रभाकर और कृष्णा अभिषेक भी पहले की तरह इस शो में बनेंगे रहेंगे। 


कृष्णा अभिषेक ने दी थी खुशखबरी

इस शो में सपना का किरदार निभाने वाले कृष्णा अभिषेक ने एक इंटरव्यू में बताया था कि शो मई में वापसी कर रहा है। हालांकि, हमने अभी इसकी तारीख तय नहीं की है। शो में काफी कुछ नया होगा। कृष्णा ने ये भी इशारा किया था कि शो का सेट बदला जाएगा। हमारे पास एक नया सेट होगा। कुछ नए लोग भी शो से जुड़ेंगे और इसे लेकर खुशखबरी मैं जल्द ही आपको दूंगा।

इस वजह से बंद हो गया था शो

‘द कपिल शर्मा शो’ (‘The Kapil Sharma Show’) के बंद होने पीछे दो कारण बताए जाते हैं। पहला ये कि महाराष्ट्र (Maharastra) में बढ़ते कोरोना (Corona) केस और लॉकडाउन की वजह से इस शो को कुछ महीनों के लिए ऑफ एयर कर दिया गया था। दूसरा, कपिल शर्मा का दूसरी बार पिता बनना। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो कपिल अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम बिताना चाह रहे थे, इस वजह उनके शो को ऑफ-एयर किया गया। हाल ही में कपिल अपनी वाइफ गिन्नी संग दूसरे बच्चे का स्वागत किया है। 

Share:

योगी का रोजगार मॉडल: यूपी में मेडल लाने वाले बेच रहे चाय, काट रहे लकड़ी

Thu May 27 , 2021
लखनऊ। कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीच मार्च के बाद से लगातार बेरोजगारी की दर बढ़ (Unemployment rate increase) रही है. पिछले महीने 75 लाख लोगों की नौकरी छिन जाने का दावा किया गया. कोरोना(Corona) संकट से बचाने को लॉकडाउन (Lockdown) लगता है तो नौकरियों पर भी ताले लटक जाते हैं, ऐसे में उत्तर प्रदेश […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved